- राजधानी में मिले 664 संक्रमित, 680 से हार गया कोरोना

- राजधानी निवासी दो मरीजों समेत 10 की गई जान

LUCKNOW:

प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री आशुतोष टंडन भी शनिवार को कारोना संक्रमण का शिकार हो गए। इस तरह अब तक अब तक कुल 12 मंत्री कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं और दो की संक्रमण से जान भी जा चुकी है। शनिवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार कुल 664 नए संक्रमित राजधानी में मिले हैं वहीं 680 मरीज कोरोना से ठीक हो गए, जिन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है। वहीं राजधानी निवासी दो लोगों की मौत संक्रमण से हो गई।

सिविल में स्टाफ संक्रमित

सिविल अस्पताल के नर्सिग स्टाफ का परिवार भी संक्रमण का शिकार बन गया है। सिविल में अब तक 10 डॉक्टरों संग कुल 70 कर्मचारी संक्रमण का शिकार हो चुके हैं। एमएस डॉ। आशुतोष दुबे ने बताया कि ओपीडी में भारी भीड़ व लापरवाही के कारण संक्रमण बढ़ रहा है।

गोमतीनगर में 52 संक्रमित

राजधानी में सर्वाधिक संक्रमित गोमतीनगर इलाके में मिले हैं। यहां 52 लोग संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा इंदिरानगर में 38, हसनगंज में 19, महानगर में 28, हजरतगंज में 29, मडि़यांव में 16, रायबरेली रोड में 30, चौक में 29, जानकीपुरम में 21, विकासनगर में 15, कैंट में 15, आलमबाग में 21, आशियाना में 33, अलीगंज में 22, सरोजनीनगर में 19, चिनहट में 32, सहादतगंज में 15, कैसरबाग में 20, नाका में 18, सुशांत गोल्फ सिटी में 10, कृष्णानगर में 14, पारा में 15 संक्रमितों संग कई अन्य जगहों से भी कोरोना मरीज मिले हैं।

66 हुए होम आइसोलेट

कोविड प्रोटोकाल के तहत कुल 197 मरीजों को कोविड हास्पिटल का आवंटन किया गया। जिसमें से देर शाम तक 123 रोगियों को अस्पतालों में भर्ती कराया जा चुका है। इस समय राजधानी में 5054 मरीज एक्टिव होम आइसोलेशन में हैं।

10 की गई जान

शनिवार को राजधानी के विभिन्न अस्पतालों में 10 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई। इसमें दो राजधानी के निवासी हैं। वहीं बाकी आठ मृतकों में सीतापुर, अयोध्या, कुशीनगर, संत रविदास नगर, लखीमपुर, महाराष्ट्र के एक-एक और प्रतापगढ़ के दो-दो लोग शामिल हैं।