लखनऊ (ब्यूरो)। नेशनल पीजी कालेज के पीजी डिप्लोमा, एडवांस डिप्लोमा एवं सर्टिफिकेट कोर्सों में प्रवेश के लिए आवेदन 31 मई तक किए जा सकेंगे। शुक्रवार को कालेज प्रशासन ने कोर्सवार सीट एवं शैक्षिक योग्यता का विवरण जारी कर दिया। इनमें कई नए डिप्लोमा कोर्स भी शामिल किए गए हैं।

इंटर पास करें आवेदन

कालेज के प्राचार्य प्रो। देवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सर्टिफिकेट कोर्स इन कम्प्यूटराइड अकाउंटिंग एंड टैक्सेशन और सर्टिफिकेट कोर्स इन डिजिटक मार्केटिंग, कोर्स आन कंप्यूटर कान्सेप्ट, इंट्रोडक्शन टू ब्लैक चेन टेक्नोलाजी एंड एप्लीकेशन, मल्टीमीडिया एंड एनीमेशन और फारेंसिक साइंस-सर्टिफिकेट कोर्स इन फिंगरप्रिंट एंड डाक्यूमेंटशन एक्जाम में 12वीं पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।

इन कोर्स में ग्रेजुएशन चाहिए

सर्टिफिकेट प्रोग्राम इन बैंकिंग, फाइनेंस एंड इंश्योरेंस कोर्स में स्नातक व परास्नातक के अभ्यर्थी आवेदन के लिए अर्ह हैं। उन्होंने बताया कि इस कोर्स में छात्र-छात्राओं को बैंकिंग के क्षेत्र में फाइनेंस की तकनीक, डिजिटल इकोनामी सहित कई चीजें पढ़ाई जाएंगी।

नगर निगम कालेज में 15 मई तक आवेदन

अटल बिहारी वाजपेयी नगर निगम डिग्री कालेज ने स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन की तिथि बढ़ाकर 15 मई कर दी है। प्राचार्य डा। सुभाष चंद्र पांडेय ने बताया कि अभी तक 25 अप्रैल तक आनलाइन आवेदन का मौका था, जिसे बढ़ाया गया है। बीए 176 और बीकाम में 88 सीटों पर प्रवेश होंगे। इसमें ईडब्ल्यूएस कोटा भी शामिल है। उन्होंने बताया कि कालेज में सीएसआर फंड से गल्र्स कामन रूम बनाया जा रहा है, जिसमें छात्राओं के लिए लाइब्रेरी की सुविधा मिलेगी।