लखनऊ (ब्यूरो)।

आईटी कॉलेज

लास्ट डेट: 15 जून

यूजी के लिए कोर्स उपलब्ध: बीए, बीएससी बायो व मैथ्स, बीएससी होमसाइंस व बीकॉम, बीएड, बीएलआईसी

अप्लीकेशन फीस: 900 रुपये

श्री जयनारायण मिश्रा पीजी कॉलेज (केकेसी)

लास्ट डेट: 30 जून

अप्लीकेशन फीस: 1000 रुपये

यूजी कोर्स: बीए, बीकॉम, बीकॉम ऑनर्स, बीबीए आईबी, बीएससी बायो ग्रुप, बीएससी मैथ्स ग्रुप, एलएलबी, बीएड, बीपीएड

कालीचरण पीजी कॉलेज

लास्ट डेट: 30 जून

अप्लीकेशन फीस: 600 रुपये

यूजी कोर्स: बीजेएमसी, बीएलआईसी, बीबीए, बीए, बीकॉम, बीकॉम ऑनर्स, बीएससी व पीजी कोर्सेज

महिला डिग्री पीजी कॉलेज

लास्ट डेट: 30 जून

कोर्स: बीएससी मैथ्स, बीएससी बायो, बीएससी होमसाइंस, बीए, बीकॉम, बीएड

अप्लीकेशन फीस: 700 रुपये

अवध गल्र्स पीजी कॉलेज

लास्ट डेट: 30 जून

कोर्स: बीए, बीकॉम व पीजी कोर्स

अप्लीकेशन फीस: 900 रुपये

डीएवी डिग्री कॉलेज

लास्ट डेट: 30 जून

कोर्स: बीए, बीएससी, एलएलबी

रजिस्ट्रेशन शुल्क: 800 रुपये कला व विज्ञान

1000 रुपये लॉ

बप्पा श्री नारायण वोकेशनल पीजी कॉलेज (केकेवी)

लास्ट डेट: 15 जून

कोर्स: बीए, बीएससी, बीकॉम

अप्लीकेशन फीस: 700 रुपये

नेशनल पीजी कॉलेज

लास्ट डेट: 15 जून

कोर्स: बीए, बीएससी, बीकॉम, बीबीए, बीबीए एमएस, बीसीए, बीबीए टूरिज्म, बीएजेएमसी, बीकॉम ऑनर्स, बीवोक

फीस: 1000 रुपये

शिया पीजी कॉलेज

लास्ट डेट: 30 जून

कोर्स: बीए, बीएससी बायो, बीएससी मैथ्स, बीकॉम, एलएलबी तीन वर्षीय, बीएससी कंप्यूटर साइंस, बीबीए आईबी, एलएलबी ऑनर्स

फीस: यूजी 750 रुपये, पीजी व लॉ 850 रुपये

नगर निगम डिग्री कालेज

अटल बिहारी वाजपेयी नगर निगम डिग्री कालेज में बीकाम में दाखिले के लिए आवेदन की तिथि 10 जून तक बढ़ा दी गई है। प्राचार्य डॉ। सुभाष चंद्र पांडेय ने बताया कि अभी तक 31 मई तक आवेदन का मौका दिया गया था। अब इसे बढ़ा दिया गया है। बीकाम की पहली मेरिट सूची 12 जून को जारी कर प्रवेश लिए जाएंगे। वहीं, बीए में पहले आओ पहले पाओ के आधार पर प्रवेश लिए जा रहे हैं।