लखनऊ (ब्यूरो)। 12वीं पास करने वाले स्टूडेंट्स के लिए अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम्स में आवेदन शुरू हो गए हैं। लखनऊ यूनिवर्सिटी से संबद्ध कॉलेजों ने भी ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। आज दैनिक जागरण आईनेक्स्ट के 'मिशन एडमिशन' के तहत शहर के नेशनल पीजी कॉलेज, केकेवी और केकेसी की आवेदन प्रक्रिया, सीट्स और कोर्स से संबंधित पूरी जानकारी पढ़ें।।।

नेशनल पीजी कॉलेज

नेशनल पीजी कॉलेज में एडमिशन प्रोसेस शुरू हो गया है। कॉलेज में अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम के लिए ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं। वहीं, प्रोफेशनल कोर्स के लिए एलयूएसीमैट 2023 कॉलेज की वेबसाइट पर कर सकते हैं।

आवेदन की आखिरी तारीख: 15 मई

कोर्स

बीए: रेगुलर 320 सीट, सेल्फ फाइनेंस 120 सीट

बीकॉम: रेगुलर 220, सेल्फ फाइनेंस 330

बीकॉम ऑनर्स: 60 सेल्फ फाइनेंस

बीबीए: 60 सेल्फ फाइनेंस

बीसीए: 60 सेल्फ फाइनेंस

बीएससी बायोलॉजी ग्रुप: 120 सेल्फ फाइनेंस

बीएससी मैथ्स ग्रु़प: 240 सेल्फ फाइनेंस

बीएजेएमसी: 60 सेल्फ फाइनेंस

बीवोक बैकिंग व फाइनेंस: 100 सेल्फ फाइनेंस

बीवोक सॉफ्टवेयर डिवेलपमेंट एंड ई-गवर्नेंस: 100 सेल्फ फाइनेंस

एप्लीकेशन फीस

-बीए, बीएससी, बीकॉम: 900 रुपये

-बीबीए, बीबीए एमएस, बीसीए, बीबीए टूरिज्म, बीएजेएमसी, बीवोक, बीकॉम ऑनर्स: 1000 रुपये

एलिजिबिलिटी

बीए: किसी भी सब्जेक्ट में 45 फीसदी अंकों के साथ पास

बीएससी: पीसीएम साइंस में 50 फीसदी अंकों के साथ पास

बीएससी जेडबीसी: साइंस में 50 फीसदी अंक के साथ पास

बीकॉम: कॉमर्स में इंटरमीडिट 50 फीसदी अंक के साथ पास

चयन का आधार: एंट्रेंस टेस्ट

आवेदन का तरीका: कॉलेज की वेबसाइट पर जाकर इंपॉर्टेंट लिंक्स पर क्लिक करके प्रोसेस के सारे स्टेप्स फॉलो करके फॉर्म भरें।

श्री जयनारायण पीजी कॉलेज (केकेसी)

आवेदन शुरू हुए: 3 अप्रैल से

कोर्स

बीए: 880 सीट रेगुलर, 200 सेल्फ फाइनेंस

बीकॉम: 880 रेगुलर, 200 सेल्फ फाइनेंस

बीकॉम ऑनर्स: 60 सेल्फ फाइनेंस

बीबीए: 60 सेल्फ फाइनेंस

बीबीए आईबी: 60

बीएससी बायो ग्रुप: 420

बीएससी मैथ्स ग्रुप: 420

एलएलबी: 320

रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य: इस साल दाखिले के लिए एलयूआरएन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है। रजिस्ट्रेशन शुल्क 100 रुपये है।

एप्लीकेशन फीस: 1000 रुपये

बप्पा श्री नारायण वोकेशनल पीजी कॉलेज (केकेवी)

आवेदन की लास्ट डेट: 15 जून

कोर्स

बीए: 700 सीट

बीएससी-जेडबीसी: 320

जेडबीजी: 30

पीसीएम: 300

बीएससी-पीएमजी: 50

बीकॉम: 240 सीट

700 के अलावा 80 सीट सेल्फ फाइनेंस हैं।

एलिजिबिलिटी

बीए: 10 प्लस 2 पास

बीएससी: बायो व मैथ्स के साथ इंटरमीडिएट पास

बीकॉम: मैथ्स या इकोनोमिक्स या कॉमर्स के साथ 12वीं पास

आवेदन शुल्क: 700 रुपये, जो ऑनलाइन सब्मिट होगा।

सिलेक्शन प्रोसेस: मेरिट के अनुसार

ऐसे करें अप्लाई: कॉलेज की वेबसाइट पर जाकर आवेदन प्रक्रिया के स्टेप्स फॉलो कर फॉर्म सब्मिट करें।