लखनऊ (ब्यूरो)। पिछले दो दिन से हो रही लगातार बारिश के कारण सबसे ज्यादा फायदा एक्यूआई लेवल पर देखने को मिल रहा है। अभी तक जहां एक्यूआई 50 के आसपास चल रहा था, वहीं अब एक्यूआई 36 के आसपास पहुंच गया है। जिससे साफ है कि राजधानी की हवा खासी शुद्ध है और आप खुलकर सांस ले सकते हैं।

बारिश का मिला फायदा

पिछले दो दिनों से मौसम ने करवट ले रखी है। पिछले दो दिन से लगातार बारिश हो रही है, जिसकी वजह से एक्यूआई में लगातार गिरावट हो रही है। सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की ओर से सोमवार को जारी आंकड़ों में साफ है कि राजधानी का एक्यूआई लेवल सिर्फ 36 रहा है।

चार के बाद से घटा एक्यूआई

पिछले चार अक्टूबर के बाद से लगातार एक्यूआई में गिरावट देखने को मिल रही है। पांच अक्टूबर से अभी तक की बात की जाए तो सबसे कम एक्यूआई 10 अक्टूबर को रहा है। इस दिन सिर्फ 36 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर एक्यूआई ही दर्ज किया गया है। अगर इसी तरह से बारिश होती रही तो साफ है कि आने वाले दिनों में एक्यूआई लेवल में और भी गिरावट देखने को मिल सकती है। तालकटोरा, लालबाग, गोमतीनगर समेत सभी इलाकों में एक्यूआई लेवल 100 के नीचे रहा है। जिससे साफ है कि इस समय सभी इलाकों में खुलकर सांस ली जा सकती है।

एक्यूआई एक नजर में

तारीख एक्यूआई

10 अक्टूबर 36

9 अक्टूबर 49

8 अक्टूबर 46

7 अक्टूबर 49

6 अक्टूबर 41

5 अक्टूबर 42

4 अक्टूबर 110

3 अक्टूबर 139

2 अक्टूबर 116

1 अक्टूबर 115

लिंब सेंटर के पीछे गिरी दीवार, होगी एफआईआर

लिंब सेंटर के पीछे निर्माणाधीन ब्लॉक की दीवार गिरने की सूचना मिलते ही डीएम सूर्यपाल गंगवार तत्काल घटना स्थल पर पहुंचे। राहत की बात यह रही कि हादसे में कोई भी घायल नहीं हुआ। मौके पर लोगों ने बताया कि कल रात से हो रही भारी बारिश के कारण दीवार गिर गई। निरीक्षण के दौरान संज्ञान में आया कि निर्माण करने वाली कार्यदायी संस्था के ठेकेदार व प्रोजेक्ट मैनेजर द्वारा सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं किए गए थे, जिससे हादसा हुआ। जिसके लिए सीएनडीएस के ठेकेदार और प्रोजेक्ट मैनेजर के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने और कार्यदायी संस्था द्वारा तत्काल पूरी बाउंड्रीवाल गिरा कर नई दीवार बनाने के निर्देश दिए गए। डीएम ने उपजिलाधिकारी सदर को निर्देश दिए कि नगर निगम के साथ समन्वय स्थापित करते हुए गिरी हुई दीवार के मलबे को हटवाया जाए और नाले पर जो अतिक्रमण है, उसको भी तुरंत हटाया जाए।