लखनऊ (ब्यूरो)। सीएम ने बताया कि कोरोना में भारत का परिणाम किसी भी अन्य देश की तुलना में बेहतर रहा तो इसके पीछे सबसे बड़ा कारण यही रहा कि सरकार की मशीनरी के साथ-साथ स्वयंसेवी संस्थाओं ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। आरोग्यता के प्रति सरकार नए-नए प्रयास कर रही है।

राष्ट्र को स्वस्थ रखना है

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह डॉ। मनमोहन वैद्य ने कहा कि राष्ट्र को स्वस्थ रखने के लिए स्व को जगाना होगा। इसलिए रोगी को रोगमुक्त करने के साथ-साथ उसके साथ आत्मीय संबंध भी बनाना है। भारत में विभाजनकारी शक्तियां जो समाज को लड़ाने का काम कर रही हैं वे सफल नहीं होंगी। सबको साथ लेकर चलना भारत की विशेषता है।

स्वस्थ राष्ट्र की परिकल्पना

आरोग्य भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश पंडित ने बताया कि व्यक्ति स्वस्थ कैसे रह सकता है इसको लेकर आरोग्य भारती काम करती है। स्वस्थ व्यक्ति द्वारा ही स्वस्थ राष्ट्र बन सकता हैं। स्वस्थ व्यक्ति स्वस्थ ग्राम व स्वस्थ राष्ट्र की परिकल्पना को लेकर आरोग्य भारती काम करती है। इस दौरान आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु, भारत सरकार के आयुष मंत्रालय के सचिव वैद्य राजेश कोटेचा, आरोग्य भारती के राष्ट्रीय संगठन मंत्री डॉ। अशोक वाष्र्णेय समेत अन्य लोग मौजूद रहे।