लखनऊ (ब्यूरो)। भूतनाथ मार्केट में एक बार फिर से अतिक्रमण हटाने के दौरान जमकर हंगामा हुआ। अतिक्रमणकारियों ने निगम टीम पर हमला कर दिया और टीम में शामिल अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पीटा। बीच बचाव करने आए व्यापारियों के साथ भी मारपीट की गई। इसके बाद देर शाम तक गाजीपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराने के लिए निगम अधिकारी डटे रहे। आदर्श व्यापार मंडल समेत कई व्यापारी संगठनों ने भी निगम टीम पर हुए हमले की निंदा की है।

तिकोनिया पार्क के पास हंगामा

आईजीआरएस में अतिक्रमण की कंपलेन की गई थी। जिसे संज्ञान में लेते हुए नगर निगम जोन सात की टीम अतिक्रमण हटाने के लिए शुक्रवार को तिकोनिया पार्क के पास पहुंची। टीम में शामिल कर अधीक्षक रामसागर कुशवाहा, राजस्व निरीक्षक राजा भैया, राहुल यादव, शिवेंद्र मिश्रा, अशोक सिंह, गैंगमैन राजेश कुमार गुप्ता ने जैसे ही कार्रवाई शुरू कराई, पटरी दुकानदारों ने विरोध शुरू कर दिया। कर अधीक्षक रामसागर ने बताया कि पटरी दुकानदार रमन दुबे ने अपने 50-60 साथियों के साथ उन पर एवं टीम पर लाठी डंडों से हमला कर दिया। उन्होंने बताया कि पटरी दुकानदारों के हमले में उन्हें, राजेश और अन्य कर्मचारियों को चोटें आईं।

थाने में डटे रहे निगम अधिकारी

आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराए जाने की मांग को लेकर कर अधीक्षक, राजस्व निरीक्षक व जोनल अधिकारी जोन सात प्रज्ञा सिंह, जोनल अधिकारी जोन वन राजेश सिंह भी गाजीपुर थाने में मौजूद रहे। निगम कर्मचारी संगठनों ने भी आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की है। वहीं दूसरी तरफ पटरी दुकानदार भी थाने पहुंचे और क्रॉस तहरीर देने की कोशिश की।

पूरे शहर में हटाया गया अतिक्रमण

जोन 1 में कैसरबाग चौराहे से जयहिन्द मार्केट होते हुए बाल्मीकि चौराहे से नूर मंजिल तक व विक्रमादित्य चौराहा से समाजवादी पार्टी कार्यालय तक अतिक्रमण हटाया गया। जोन 2 में राजाजीपुरम वार्ड के ई ब्लाक मार्केट से टडिय़ल हनुमान मंदिर के गेट तक, मुख्य मार्ग एवं उसके आसपास अतिक्रमण हटाया गया। जोन तीन में सीतापुर रोड स्थित केशवनगर पुलिस चौकी तक सड़क की दोनो पटरियों से अतिक्रमण हटाया गया। जोन चार में विभूतिखंड, चिनहट तिराहा से हाईकोर्ट, इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान से एमजी रोड, पिकप चौराहे से लोहिया पार्क तक अभियान चलाकर 42 अस्थाई ठेला, दुकानें, झुग्गी-झोपडिय़ा आदि हटाई गईं। जोन 5 में आलमबाग चौराहे से अवध चौराहे तक सड़क की दोनो पटरियों से अतिक्रमण हटाया गया। जोन 8 में हिंद नगर चुंगी से पराग होते हुए पेट्रोल पम्प तक अतिक्रमण हटाया गया।