लखनऊ (ब्यूरो)। हैवतमऊ मवैया समेत कई झीलों का सौंदर्यीकरण होने जा रहा है। इस बाबत मंडलायुक्त डॉ। रोशन जैकब की ओर से निर्देश भी जारी कर दिए गए हैैं। उनकी ओर से यह भी स्पष्ट किया गया है कि झीलों में जमी सिल्ट को भी साफ किया जाए। मंडलायुक्त ने मंगलवार को हैवतमऊ मवैया झील का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने झील के निरीक्षण के दौरान उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि बेहतर पद्धति के अनुसार झीलों के जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण का कार्य किया जाए। उन्होंने कहा कि झीलों के संपूर्ण एरिया का चिन्हांकन व सीमांकन कराया जाए और अवैध अतिक्रमण मिलने पर ध्वस्तीकरण अभियान चलाया जाए।

ये व्यवस्थाएं कराई जाएं

मंडलायुक्त ने निर्देश दिए कि पाथवे, लाइटिंग, गॉर्डरूम, हार्टीकल्चर व बैठने के लिये बेंच आदि व्यवस्था अच्छे से कराया जाए साथ ही पानी के किनारे ग्रील वर्क भी कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि झीलों के आकर्षक दृष्टिगत बोटिंग सुविधा भी उपलब्ध कराई जाए साथ ही स्वच्छता का भी विशेष ध्यान रखा जाए ताकि झील के आसपास आने वाले लोगों को किसी प्रकार की कोई समस्या न हो। झीलों के आसपास फेंसिंग भी कराए जाने को कहा गया है, जिससे झीलों में कोई वेस्ट न फेंक पाए।

*************************************

स्वच्छता बेहतर करने को बढ़ेगा इंफ्रास्ट्रक्चर

नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने निकायों में जल भराव न होने तथा संचारी रोगों की रोकथाम के लिए निर्देशित किया है कि सभी निकाय मानसून आने से पहले ही नाले-नालियों की सफाई कराएं। इसके साथ ही इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़ाकर निकायों की साफ सफाई में और सुधार किया जाए।

विकास के कार्यों की समीक्षा

नगर विकास मंत्री ने जल निगम के फील्ड हास्टल संगम में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से नगर विकास के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने सभी नगर आयुक्तों एवं अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया कि विकास कार्यों के लिए भेजी गयी धनराशि का समय से सदुपयोग करें। बरसात में निकायों में जलभराव न हो, नाले-नालियों की सफाई समय से कराएं। शहरों से पानी निकालने के लिए पंपिंग की व्यवस्था दुरूस्त हो और सभी पंप चालू हालात में हों।

वेस्ट कलेक्शन पर ध्यान दें

नगर विकास मंत्री ने कहाकि साफ सफाई को बेहतर करने के लिए डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन पर विशेष ध्यान दें। घरों तथा कामर्शियल जगहों पर डस्टबिन का प्रयोग करने के लिए लोगों को प्रेरित करें। शहरों में कहीं पर भी कूड़े का ढ़ेर नहीं दिखना चाहिए। चौराहों, पार्कोंर् का भी सुंंदरीकरण कराएं। नगर विकास मंत्री ने संचारी रोगों की रोकथाम के लिए अभी से प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए।