लखनऊ (ब्यूरो)। लखनऊ से अयोध्या को कनेक्ट करने वाली अयोध्या रोड पर जल्द ही आवासीय योजना की सौगात मिल सकती है। एलडीए की ओर से इसको लेकर कार्ययोजना तैयार कराई जा रही है। इसके साथ ही इस रूट पर कॉमर्शियल डेवलपमेंट पर भी फोकस किया जा रहा है।

बढ़ गया है पब्लिक मूवमेंट

इस समय अयोध्या रूट पर लोगों का मूवमेंट खासा बढ़ गया है। एक तरफ जहां आवास विकास की ओर से अयोध्या के पास आवासीय प्रोजेक्ट डेवलप किया जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ एलडीए की ओर से भी अयोध्या रूट पर डेवलपमेंट कराए जाने की दिशा में कदम बढ़ाए जाने की तैयारी की जा रही है। पहले चरण में अभी पब्लिक डिमांड के आधार पर सर्वे का काम कराया जा रहा है। इसके बाद यहां पर पब्लिक डिमांड को देखते हुए आवासीय और कॉमर्शियल डेवलपमेंट संबंधी योजना का खाका तैयार किया जाएगा।

छोटे-छोटे पॉकेट्स होंगे डेवलप

चूंकि अयोध्या रोड पर पहले से ही काफी डेवलपमेंट हो चुका है। ऐेसे में एलडीए की ओर से स्पेस तलाशते हुए छोटे-छोटे पॉकेट्स में डेवलपमेंट कराए जाने की योजना है। जिससे पब्लिक को सुविधा भी मिल जाए और बहुत अधिक स्पेस की जरूरत भी न पड़े। इसके साथ ही एलडीए की ओर से रोड साइड ग्रीनरी व अन्य डेवलपमेंट भी कराए जाने की योजना तैयार की जा रही है।

कई सुविधाएं भी दी जाएंगी

एलडीए की ओर से देखा जा रहा है कि किस तरह से रोड के दोनों तरफ पब्लिक को बेहतर सुविधाएं दी जा सकें। एक तरफ तो ग्रीनरी को नए सिरे से स्थापित किया जाएगा साथ ही कैफेटेरिया व अन्य सुविधाएं भी दिए जाने पर मंथन हो रहा है। इसको लेकर भी प्लान तैयार हो गया है।

ये है प्लान

1-रोड के दोनों तरफ ग्रीनरी पर फोकस

2-कम स्पेस में सुनियोजित डेवलपमेंट

3-पब्लिक सुविधाएं डेवलप किया जाना

4-आवासीय-कॉमर्शियल डेवलपमेंट

लोहिया पार्क में भी सुविधाएं

एलडीए की ओर से लोहिया पार्क में भी कई सुविधाओं को डेवलप किया जा रहा है और इसको लेकर भी प्लान लगभग बन चुका है। अगले महीने से सुविधाएं डेवलप करने की दिशा में कदम उठाए जाएंगे। यहां मुख्य रूप से मॉर्निंग वॉर्कर्स और योग करने वालों को बेहतर सुविधाएं दिए जाने पर फोकस किया जा रहा है। यहां पर वॉक-वे बनाए जाने के साथ ही सीटिंग अरेंजमेंट संबंधी सुविधा का विस्तारीकरण किया जा रहा है।

पॉलीटेक्निक से जाम की समस्या खत्म

पॉलीटेक्निक चौराहे की बात करें तो इस समय जाम की समस्या लगभग समाप्त हो गई है। इसकी वजह यह है कि यहां पर लेफ्ट टर्न व्यवस्था लागू कर दी गई है। इस व्यवस्था के लागू होने से चौराहे पर आने वाला ट्रैफिक लोड खासा कम हो गया है। इसके साथ ही चौराहे के दोनों तरफ स्ट्रीट लाइट्स भी प्रॉपर काम कर रही हैैं। एलडीए की ओर से फुट ओवरब्रिज की भी कंडीशन सुधरवाई जा रही है, जिससे लोगों को व्यस्त चौराहा पार करने में खासी आसानी होगी।