लखनऊ (ब्यूरो)। पीडि़ता की शिकायत पर पारा थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धमकी समेत अन्य धाराओं के तहत केस दर्जकर आरोपी की गिरफ्तारी मे जुट गई है। पीडि़ता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह पारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत रहती है। उसकी इंस्टाग्राम पर आईडी चल रही है। साल 2022 से इशान रायके नाम के शख्स से बात होने लगी। उसने खुद को हिन्दू लड़का बताया और कहा कि वह जिला बिजनौर के धामपुर का रहने वाला है। करीब दो महीने पहले पता चला कि उसका नाम इशान नहीं बल्कि आकिब खान है। इसके बाद से उसने आकिब से बात करना बंद कर दिया, लेकिन वह धर्म परिवर्तन कराकर शादी करना चाहता था। पीडि़ता ने बताया कि जब उसने मना किया तो उसने इंस्टग्राम से कुछ विडियो और फोटो लेकर सोशल मीडिया अकाउंट पर अपलोड कर दिया।

सहेली और भाईयों को भी कर रहा बदनाम

शिकायत में बताया कि जब उसने इसका विरोध किया तो आरोपी ने गाली गलौज देने शुरू कर दिया और कहा कि उससे निकाह कर लें और मुस्लिम बन जाए, नहीं, तो मैं तुम्हे बदनाम कर दूंगा और लखनऊ आकर तुम्हारी हत्या कर दूंगा। साथ ही फोटो और विडियो को डिलीट करने के लिए कई बार ऑनलाइन पैसे भी लिए। इतना ही नहीं अब वह उसकी सहेलियों और भाईयों के फोटो को भी कटपेस्ट सोशल मीडिया पर अपलोड कर रहा है। वहीं, पारा थाना इंस्पेक्टर ने बताया कि तहरीर पर केस दर्ज कर लिया गया है।