लखनऊ (ब्यूरो)। लखनऊ यूनिवर्सिटी अब खेलों में स्टूडेंट्स को आगे बढ़ाने के लिए कुशल खिलाड़ी कोष योजना शुरू करने जा रही है। इस योजना के तहत एलयू खेलों में सक्रिय रूप से शामिल स्टूडेंट्स को वित्तीय सहायता देगी। इससे पहले एलयू के कुलपति प्रो। आलोक कुमार राय शोध मेधा छात्रवृत्ति, कर्मयोगी योजना, वीसी केयर फंड शुरू कर चुके हैं, जिससे स्टूडेंट्स को लाभ भी मिल रहा है।

यह मिलेगी वित्तीय सहायता

एलयूएए (लखनऊ विश्वविद्यालय एथलेटिक एसोसिएशन) की ओर से अनुमोदित राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में स्वर्ण/रजत/कांस्य जीतने वाले छात्रों को पूर्ण वित्तीय सहायता (पाठ्यक्रम शुल्क + छात्रावास शुल्क + मेस शुल्क) दिया जाएगा। इसके अलावा एलयूएए अनुमोदित राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं में स्वर्ण/रजत/कांस्य जीतने वाले छात्रों को ट्यूशन शुल्क सहायता की व्यवस्था है। एलयूएए अनुमोदित अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले छात्रों को यात्रा भत्ता वित्तीय सहायता दी जाएगी।

एलयू की खेल प्रतियोगिताओं में लेना होगा भाग

स्टूडेंट्स को एलयू के बैनर तले अनुमोदित खेल प्रतियोगिता में भाग लेना होगा। व्यक्तिगत रूप से या किसी अन्य संबद्धता के माध्यम से प्रतिस्पर्धा करने वाले छात्र पात्र नहीं होंगे। पिछले सेमेस्टर या वार्षिक परीक्षा में स्पष्ट रूप से पास या या बैक पेपर के लिए पात्र हो। विवि के नियमित या स्व-वित्त पाठ्यक्रमों के लिए नामांकित है। पिछली परीक्षा में न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ पास किया हो। पिछले शैक्षणिक सेमेस्टर या वर्ष में कम से कम 75 फीसदी उपस्थिति होनी चाहिए। उन स्टूडेंट्स का चयन नहीं किया जाएगा, जो गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल होगा। इसके अलावा जो भी छात्र किसी भी प्रकार की फेलोशिप या छात्रवृत्ति वित्तीय सहायता प्राप्त कर रहा या रही हो, वह इस सहायता के लिए पात्र नहीं होगा। इस कमिटी में एलयू के एथलेटिक एसोसिएशन के अध्यक्ष, सदस्य सचिव, सचिव होंगे, कोषाध्यक्ष, एसोसिएशन के सदस्य होंगे। डीन छात्र कल्याण (डीएसडब्ल्यू) (सदस्य) दो सदस्य कुलपति नामित करेेंगे।