लखनऊ (ब्यूरो)। गोसाईगंज के गंगागंज में पिकअप डाला की टक्कर बाइक सवार पिता-पुत्र की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा इतना दर्दनाक था कि बाइक उसमें फंसकर 50 मीटर तक घसीटती चली गई। इस हादसे में बाइक सवार विकास रावत और उनका बेटा विनय पिकअप के नीचे फंसकर मौत हो गई। मामले में गोसाईगंज थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

घर लौटते वक्त हुआ हादसा

बाराबंकी के पांडेय सराय लोनी कटरा निवासी विकास रावत मंगलवार को बेटे विनय के साथ बाइक से लौट रहे थे। गंगागंज बाजार में एक ढाबे के पास सामने से आ रहे पिकअप डाले ने बाइक में टक्कर मार दी। भागने के चक्कर में चालक ने रफ्तार बढ़ा दी। पिता-पुत्र घिसटते रहे। शोर सुनकर लोग दौड़े तो पिकअप चालक ने गाड़ी रोकी और कूदकर फरार हो गया। स्थानीय लोग आनन फान पुलिस की मदद से पिता-पुत्र को अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां, डाक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। हादसे में विकास और उनके बेटे के सिर के साथ ही पूरे शरीर में गंभीर घाव हुए। अत्यधिक रक्तस्राव के कारण उनकी मौत हुई।

परविार में पसरा मातम

इस घटना के बाद से परिवार में मातम छा गया है। पति और बेटे की मौत के बाद रोशनी ने बताया कि पति ने रक्षाबंधन के दिन वापस मायके आने को कहा था। क्योंकि दो माह की बेटी है। बेटे विनय की पहली राखी थी। जब वह अपनी बहन से बंधवाता। बहन के जन्म से बेटा बहुत खुश था। राखी के त्योहार की सारी खुशियां मातम में बदल गईं।

बाइक की टक्कर से युवक की मौत

वहीं, दूसरी तरफ बिजनौर के हसीनपुरवा निवासी सूरज मंगलवार सुबह बाइक से बाजार जाने को निकले। इस बीच सरवन नगर में पीछे से आए बाइक सवार ने सूरज की मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। सूरज बाइक से उछलकर सिर के बल सड़क पर गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद दूसरी बाइक पर सवार युवक फरार हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस सूरज को लोकबंधु अस्पताल लेकर पहुंची। जहां, डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इंस्पेक्टर अरविंद राणा ने बताया कि सूरज के पिता पूरन की तहरीर पर बाइक नंबर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।