लखनऊ (ब्यूरो)। लखनऊ पुलिस की 'नमस्ते लखनऊ' योजना कागजों तक सिमटकर रह गई है और मार्निंग वॉकर्स के साथ चेन स्नेचिंग की वारदातें रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। आशियाना इलाके में किला चौकी के पास रीता द्विवेदी के साथ हुई चेन स्नेचिंग की वारदात का कोई सुराग भी नहीं लगा था कि शनिवार को सेक्टर एम में मार्निंग वॉक पर निकली एक महिला की चेन छीनकर लुटेरों ने आशियाना पुलिस को खुली चुनौती दी है। चौंकाने वाली बात ये रही कि इस वारदात को एक महिला चेन स्नेचर ने अंजाम दिया। यह अपने आप में लखनऊ में पहली घटना होगी, जिसमें एक युवती ने चलती बाइक से चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम दिया।

वॉक कर घर लौटते समय हुई वारदात

हीरेन्द्र प्रताप सिंह उत्तर प्रदेश सहकारी आवास संघ लिमिटेड लखनऊ में बतौर निदेशक के पद पर कार्यरत हैं और आशियाना के सेक्टर एम में पत्नी मिथलेश व बच्चों के साथ रहते हैं। उन्होने बताया कि उनकी पत्नी रोजाना सुबह पास के नागेश्वर मंदिर और तिराहे के पास टहलने जाती हैं। शनिवार को भी वह सुबह 7 बजे घर से निकली थीं। पौने आठ बजे के लगभग जैसे ही वह तिराहे के पास पहुंचीं तो पहले से घात लगाए बैठे बाइक सवार बदमाशों ने मौका देखते ही पीछे से आकर उनके गले से चेन छीन ली और वहां से फरार हो गये। महिला जब तक शोर मचाती तब तक बदमाश काफी दूर जा चुके थे।

सीसीटीवी कैमरे में कैद घटना

महिला ने बताया कि गले से चेन छीनने वाली लड़की थी, जो एक युवक की बाइक मे पीछे बैठी थी। महिला ने सूचना परिजनों को दी। पति ने घटना की जानकारी आशियाना पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तिराहे के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, जिसमें एक मकान में लगे कैमरे में घटना कैद हुई है। अब पुलिस उसी फुटेज के आधार पर छानबीन कर रही है। आशियाना इंस्पेक्टर का दावा है कि बदमाश जल्द पकड़े जाएंगे।