लखनऊ (ब्यूरो)। फैजुल्लागंज विष्णु विहार स्थित मीना बेकरी के पास से सोमवार सुबह एक व्यक्ति का संदिग्ध हालत में शव मिलने से हड़कंप मच गया। लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पहचान सलीम उर्फ रईश (42) के रूप में हुई है। अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा होगा कि सलीम की मौत किन कारणों से हुई है।

चार दिन से लापता था सलीम

सोमवार सुबह मडिय़ांव थाना पुलिस को सूचना मिली कि मीना बेकरी के पास खाली पड़े प्लॉट में एक व्यक्ति की लाश पड़ी है। लाश से काफी बदबू आ रही है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। बॉडी पुरानी होने की वजह से काफी गल गई थी, आसपास के लोगों से पहचान करवाई गई तो उसकी शिनाख्त हो गई। परिजनों ने बताया कि सलीम साइकिल मिस्त्री था। वह पिछले चार दिन से लापता था।

पीएम रिपोर्ट से होगा खुलासा

मडिय़ांव थाना प्रभारी ने बताया कि सलीम मूलरूप से सीतापुर जिले का रहने वाला था। यहां वह अपने परिवार के साथ पिछले काफी समय से रहकर साइकिल कि दुकान चलाता था। पुलिस आसपास के लोगों के बयान दर्ज कर तफ्तीश में जुट गई है। सलीम की मौत किन कारणों से हुई, इसकी जांच की जा रही है।

************************************

महिला को दिलाए 3.34 लाख रुपये

साइबर सेलने ठगी का शिकार हुई एक महिला को जालसाजों से 3,34,800 रुपये वापस दिलाए। दीया गिरी नाम की महिला से टेलीग्राम के जरिए ऑनलाइन ट्रेडिंग में पैसा कमाने का झांसा देकर जालसाजों ने 7.50 लाख रुपये ठगे थे। साइबर इंस्पेक्टर सतीश चन्द्र साहू के सुपरविजन में इंस्पेक्टर त्रिवेन्द्र पाल सिंह, एसआई सौरभ मिश्रा, अनुज तोमर और अखिलेश पटेल की टीम ने जालसाजों से 3.34 लाख रुपये वापस दिलाए, जबकि 3.15 लाख रुपये जालसाज के खाते में फ्रीज करा दिए। बता दें कि इससे पहले भी साइबर सेल कई पीडि़तों का पैसा जालसाजों से वापस दिला चुका है।