लखनऊ (ब्यूरो)। गोमतीनगर के वास्तुखंड निवासी वशिष्ठ वर्मा ने बताया कि बेटा धर्मेश कुमार वर्मा (28) सुशांत गोल्फ सिटी के फिनक्स प्लासियो मॉल स्थित रिलायंस ट्रेड में नौकरी करता था। रोज की तरह मंगलवार को सुबह करीब आठ बजे वह घर से ड्युटी के लिए निकला था। सुबह करीब 9 बजे वह ऑफिस पहुंच गया। कुछ देर बाद ही ऑफिस से सूचना मिली कि उसकी तबियत बिगड़ गई। ऑफिस के साथी उसे पास के निजी हॉस्पिटल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पिता का आरोप है कि कंपनी के लोग धर्मेश को परेशान करते थे। अक्सर वह बहुत अधिक दबाव व उत्पीड़न किए जाने की बात कहकर नौकरी छोड़ने की बात कहता था।
लैब अटेंडेंट ने फांसी लगाकर दी जान
मड़ियांव के केशवनगर निवासी अनिकेत ने बताया कि मंगलवार रात को सभी लोग खाना खाकर सो गए। सुबह सोकर उठे तो चेचेरे भाई अमनदीप के कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। कई आवाजें लगाई पर भी कोई जवाब नहीं आया। खिड़की से झांककर देखा तो उसका शव पंखे के कुंडे से ड़पट्टे के सहारे लटक रहा था था। पुलिस ने बताया कि अमनदीप आयुक्त कार्यालय में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग में लैब अटेंडेट के पद पर कार्यरत था। बीते फरवरी माह में उसकी शादी हुई थी। आत्महत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है।