लखनऊ (ब्यूरो)। चिनहट की पॉश कॉलोनी दयाल रेजीडेंसी में एडीजे के मकान में भाभी से एकतरफा प्यार करने वाले युवक ने सगे भाई की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी। हत्या करने के बाद उसने कुल्हाड़ी एक प्लॉट में फेंक दी और एरिया में ही घूमता रहा। वहीं किराए पर रहने वाले विशाल ने इसकी हत्या की सूचना पुलिस को सुबह 6:30 पर दी। सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारियों संग पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की। करीब दो घंटे बाद आरोपी को गिरफ्तार कर वह कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली गई, जिससे हत्या की गई थी।

एडीजे के मकान में रह रहा परिवार

छत्तीसगढ़ बेमित्रा मंसूली गांव निवासी राज मिस्त्री मोहित साहू उम्र 32 वर्ष पांच साल से भागलपुर में तैनात एडीजे शरद चंद्र श्रीवास्तव के घर पर दूसरी मंजिल पर परिवार संग रहता था। वहीं मकान में नीचे के हिस्से में विशाल नाम का युवक रहता है। मोहित के परिवार में पत्नी चंद्रानी, बेटी पिंकी, दामिनी और बेटा तरंग हैं। चंद्रानी ने बताया कि उसका देवर भूपेंद्र पहले परिवार के साथ ही रहता था लेकिन उसकी नशे की आदत के चलते पति ने उसे निकाल दिया था। शनिवार दोपहर 12 बजे वह घर आया था। उस समय वह पति के साथ साइट पर काम पर गई थी। बच्चों ने भूपेंद्र को घर से वापस भेज दिया।

दीवार फांदकर अंदर आया

शनिवार रात मोहित कमरे में सो रहा था। वहीं चंद्रानी बच्चों के साथ बाहर छत पर सो रही थी। पुलिस के अनुसार भूपेंद्र दीवार फांदकर घर आया और भूपेंद्र के कमरे में घुस गया। उसके पास कुल्हाड़ी थी, जिससे उसने मोहित के सिर और गर्दन पर कई वार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद भूपेंद्र वहां से निकला और कुछ दूरी पर ही एक प्लाट में कुल्हाड़ी फेंककर फरार हो गया।

पहले भी हुआ था विवाद

सुबह जब परिजनों को मोहित की हत्या की जानकारी मिली तो कोहराम मच गया। मकान के निचले हिस्से में रहने वाले विशाल ने इसकी सूचना पुलिस को दी। चिनहट इंस्पेक्टर धनश्याम मणि त्रिपाठी फोर्स संग मौके पर पहुंचे। हत्या की जानकारी पाकर डीसीपी अमित आनंद, एडीसीपी कासिम आब्दी, एसीपी अनूप कुमार सिंह मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक जांच के लिए भी टीम को बुलाया गया। वहीं मोहित का छोटा भाई दोमाना भी वहां आया और उसने पुलिस को बताया कि भूपेंद्र अपनी भाभी से एकतरफा प्यार करता था, जिसे लेकर उसका मोहित से पहले भी विवाद हो चुका था।

एरिया में ही घूमता रहा हत्यारा

दोमान ने बताया कि मोहित से भूपेंद्र को इसी कारण घर से निकाल दिया था। मोहित की शिकायत पर उसे पुलिस ने एक बार जेल भी भेजा था। वहीं हत्या करने के बाद भूपेंद्र दो घंटे तक एरिया में ही घूमता रहा।

भाभी से एक तरफा प्रेम में पागल युवक ने राजमिस्त्री की हत्या कर दी। हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया गया और उसकी निशादेही पर हत्या में यूज की गई कुल्हाड़ी को भी बरामद कर लिया गया है।

-कासिम आब्दी, एडीसीपी पूर्वी