पहली तारीख से होना था शुरू

थानों को ऑनलाइन करने के लिए पहली मई की डेट फिक्स की गयी थी, लेकिन सीसीटीएनएस (क्राइम एण्ड क्रिमनल ट्रैकिंग नेटवक एंड सिस्टम) प्रोजेक्ट के तहत थानों के ऑनलाइन कराने की योजना फिलहाल पहली तारीख से नहीं लागू हो पायेगीराजधानी के 43 में से 20 थानों पर अभी भी कनेक्टिविटी की प्रॉब्लम की वजह से यह सर्विस डीले होने की मुख्य वजह हैजिन थानों पर कनेक्टिविटी की प्रॉब्लम है, उसमें हजरतगंज कोतवाली भी शामिल है.

सीसीटीएनएस का नेटवर्क फेल

सीसीटीएनएस सर्विस को पूरी तरह से लागू करने के लिए अप्रैल की पहली तारीख को चीफ सेक्रेट्री ने मीटिंग कर मई की पहली तारीख तक किसी भी हाल में सीसीटीएनएस प्रोग्राम शुरू करने की बात कही थीलेकिन सही से अभी लखनऊ के सभी थानों पर सीसीटीएनएस के लिए कनेक्टिविटी में ही प्रॉब्लम आ रही है

15 मिनट के पावर बैकअप से थाने होंगे ऑनलाइन

थानों को ऑनलाइन करने के लिए जो कम्प्युटर दिये गये हैं, उनके साथ लगभग सभी थानों को यूपीएस भी मुहैया कराया गया हैलेकिन यह यूपीएस सिर्फ 15 से 20 मिनट का ही बैकअप दे सकते हैंकई थाने ऐसे हैं जहां डेली घंटों बिजली गायब रहती हैहालांकि डिपार्टमेंट इन थानों पर जेनसेट उपलब्ध कराने जा रहा है.

नहीं पूरा हुआ काम

चीफ सेक्रेट्री की वार्निंग के पूरा महीना बीत जाने के बाद भी 43 में से 24 थानों का डेटा डिजिटलाइजेशन का काम पूरा हो सका हैयानी 19 थानों का काम अभी पूरा नहीं हो सका है इसमें हजरतगंज, चौक, बाजारखाला, गाजीपुर मुख्य है

43 में 20 थानों में कनेक्टिविटी प्रॉब्लम

सभी थानों को ऑनलाइन करने के लिए सीसीटीएनएस प्रोजेक्ट को बीएसएनएल ने अलग से नेटवर्क अवैलेबिल कराया हैलेकिन इस नेटवर्क में आये दिन खराबी से सीसीटीएनएस के अधिकारियों के हाथ पांव फूल रहे हैं.

दो दिन से खराब पड़ा है हजरतगंज का नेटवर्क

पूरे शहर की बात छोडिय़े जिस कोतवाली क्षेत्र में प्रदेश पुलिस के सभी बड़े पुलिस आफिसर के साथ-साथ बीएसएनएल के भी लगभग सभी बड़े आफिसर बैठते हैं उस कोतवाली का ना तो काम पूरा हुआ है और ना ही यहां सही से कनेक्टिविटी मिल पा रही हैसिर्फ पिछले दस दिन में ही पांच बार प्रॉब्लम आ चुकी है और फिलहाल दो दिन से हजरतगंज का नेटवर्क गायब हैजबकि दो हजार से ज्यादा डाटा अपलोड होना बाकी है.

नहीं मिल रहा बीएसएनएल का सपोर्ट

सीसीटीएनएस के अधिकारियों का कहना है कि इस प्रोजेक्ट को शुरू करने में नेटवर्क आड़े आ रहा हैबीएसएनएल के अधिकारियों से शिकायत करने के बाद भी नेटवर्क में आयी खराबी को दूर करने में दो से तीन दिन लग जा रहे हैंअभी इसका कोई खास असर भले ही ना पड़ रहा हो, लेकिन आने वाले समय में जब सबकुछ ऑनलाइन हो जाएगा तो यह प्रॉब्लम एक बड़ी मुसीबत बन जाएगी

देहात के थानों में सबसे ज्यादा प्रॉब्लम

जब हजरतगंज जैसे थाने का यह हाल है तो रूरल इलाके के थानों का क्या हाल होगा इसका अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता हैरूरल एरिया के कई थाने ऐसे हैं, जहां ना तो सही से पावर आता है और ना ही सही से कनेक्टिविटीऐसे में इन थानों में सीसीटीएनएस का काम कैसे पूरा हो पायेगा या कैसे वर्क कर पायेगा? यह सीसीटीएनएस के अधिकारियों के लिए चिंता का विषय बना हुआ है

सीएम करेंगे उद्घाटन

सीसीटीएनएस प्रोजेक्ट का प्रारंभिक काम पूरा होने के बाद ऑनलाइन शिकायत दर्ज करने की शुुरुआत सीएम अखिलेश यादव करेंगेहालांकि इसके लिए अभी सीएम की ओर से टाइम नहीं मिल पाया है

कहां क्या बाकी

-नगराम में नहीं पहुंची कनेक्टिविटी

-हजरतगंज का नेटवर्क दो दिन से ठप

-हजरतगंज में 2000 से ज्यादा डाटा अपलोड होना बाकी

-चौक, बाजारखाला, गाजीपुर, इटौंजा, हुसैनगंज, कृष्णानगर में भी पूरा नहीं हो सका है डाटा डिजिटलाइजेशन

- रूरल एरिया में अभी तक नहीं पहुंचे जनरेटर

-15 मिनट के पावर बैकअप से थानों को ऑनलाइन करने की तैयारी

क्या होगा फायदा

-घर बैठे दर्ज होगी ऑनलाइन एफआईआर

-ऑनलाइन देख सकेंगे एफआईआर का स्टेटस

-ऑनलाइन होगा पुलिस वेरीफिकेशन

-अधिकारियों को नहीं मांगनी पड़ेगी रिपोर्ट

-डीजी से लेकर सीओ तक देख सकेंगे परडे की रिपोर्ट

क्या कहते हैं अधिकारी

एडीजी लॉ एण्ड आर्डर अरुण कुमार कहते हैं कि सीसीटीएनएस प्रोजेक्ट की शुरुआत सीएम साहब करेंगेअभी डेट फाइनल नहीं हो पायी हैजहां तक सीसीटीएनएस में आने वाली दिक्कतों का सवाल है तो इसके लिए 6 महीने तक मैनुअल और ऑनलाइन दोनों तरह से काम होंगेइस डुरेशन में थानों पर आने वाली सभी प्रॉब्लम को दूर कर लिया जाएगा.