लखनऊ (ब्यूरो)। लोहिया पार्क में रेप की घटना सामने आने के बाद एलडीए प्रशासन एक्शन मोड में आ गया है। इसी कड़ी में एलडीए प्रशासन की ओर से अब पार्क में सेफ्टी को लेकर कई कदम उठाए जाने का निर्णय लिया गया है। एलडीए वीसी की ओर से निर्देश दिए गए हैैं कि अब लोहिया पार्क में सिक्योरिटी गार्ड की ओर से रोस्टर वाइज पेट्रोलिंग की जाएगी साथ ही पेड़ों की डालियों और झाडिय़ों को कटवाया जाएगा।

पार्क में अश्लीलता न फैले

वीसी डॉ। इंद्रमणि त्रिपाठी बुधवार दोपहर गोमती नगर स्थित डॉ। राम मनोहर लोहिया पार्क पहुंचे और औचक निरीक्षण किया। उन्होंने गेट से लेकर पार्क परिसर में तैनात सिक्योरिटी गार्ड को सख्त हिदायत दी कि किसी भी सूरत में लापरवाही नहीं होनी चाहिए। अगर कोई भी संदिग्ध दिखता है तो तत्काल इसकी जानकारी दें। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि किसी भी हाल में पार्क में अश्लीलता न फैलें।

सीसीटीवी भी दुरुस्त किए जाएं

पार्क के आधा दर्जन प्रमुख प्वाइंट्स पर सीसीटीवी लगे हैं। एंट्री प्वाइंट पर भी सीसीटीवी लगे हुए हैं। दो दर्जन से अधिक सिक्योरिटी गार्ड भी हैैं। वीसी ने निर्देश दिए कि सभी सीसीटीवी को चेक कर लिया जाए कि वो सही से काम कर रहे हैैं या नहीं। उन्होंने निर्देश दिए कि पार्क के एंट्री प्वाइंट पर भी कड़ी नजर रखी जाए।

डक्ट प्वाइंट का सौंदर्यीकरण

वीसी ने गेट नंबर 4 के पास स्थित डक्ट प्वाइंट का सौंदर्यीकरण कराने के निर्देश दिए। निरीक्षण में पाया गया कि पाथवे व आसपास के क्षेत्र में पेड़ की डालियों व झाडिय़ों आदि को अव्यवस्थित रूप से काटकर एकत्रित किया गया है, जिसे हटाने को कहा गया। इसके अलावा पार्क और जेपीएनआईसी की कॉमन बाउंड्रीवॉल के पास अनावश्यक रूप से रखी लोहे की बैरिकेडिंग को हटवाने को कहा गया।

टॉयलेट में मिली गंदगी

वीसी ने टॉयलेट ब्लॉक का निरीक्षण किया, जिसमें सफाई व्यवस्था मानक के अनुरूप न मिलने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए व्यवस्था ठीक कराने के निर्देश दिए। मौके पर टॉयलेट की मरम्मत एवं रंगाई-पुताई का कार्य होते पाया गया, जिसमें निर्देश दिये गये कि सभी बुनियादी सुविधाओं के साथ मानक के अनुरूप प्रगति बढ़ाते हुए कार्य पूरा कराया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि पार्क में लगे झूलोंं व बेंच आदि की मरम्मत कराई जाए तथा ओपन जिम की फाइल को शीघ्र स्वीकृत कराके कार्य शुरू कराया जाए। इस मौके पर अधिशासी अभियंता अवनीन्द्र कुमार सिंह, सहायक अभियंता आलोक कुमार एवं सहायक उद्यान अधिकारी मो। इमरान भी मौजूद रहे।

पूरे पार्क में दिखा सन्नाटा

समय दोपहर का करीब 12 बजे, पार्क के अंदर पूरी तरह से सन्नाटा पसरा हुआ था। एक दो स्थानों पर युवक-युवती बैठे हुए थे और वहां पर तैनात सिक्योरिटी गार्ड उन पर नजर रख रहा था। रेप की घटना सामने आने के बाद फाउंटेन एरिया, संभावित किड्स जोन एरिया, घनी झाडिय़ों के पास इत्यादि प्वाइंट्स पर सिक्योरिटी गार्ड तैनात नजर आए।