लखनऊ (ब्यूरो)। पूर्वोत्तर लखनऊ जंक्शन समेत अन्य स्टेशनों पर विडियो सर्विलांस सिस्टम (वीएसएस) को अपग्रेड कर रहा है। जिसके बाद जाने-पहचाने अपराधियों का स्टेशन परिसर में आने पर, उनका पता लगाने तथा उसका अलर्ट जारी करने में मदद मिलेगी। पूर्वोतर रेलवे के सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि कई स्टेशनों में इस व्यवस्था को शुरू कर दिया गया है।

अपराधियों की पहचान आसान

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि लखनऊ जंक्शन समेत शहर के अन्य स्टेशनों में सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखी जाती है, लेकिन कई बार यह कैमरा अपराधियों को नहीं पहचान पता है। विडियो सर्विलांस सिस्टम अपग्रेड होने के बाद अपराधियों पर लगाम तो लगेगा ही, साथ उनको पहचानने में भी आसानी होगा।

क्या है वीडियो सर्विलांस सिस्टम

वीएसएस सिस्टम आईपी बेस्ड होता है, इसमें सीसीटीवी कैमरों का एक नेटवर्क होगा। ये सीसीटीवी कैमरे ऑप्टिकल फाइबर केबल पर काम करेंगे और सीसीटीवी कैमरों की वीडियो फीडिंग न केवल स्थानीय आरपीएफ पोस्टों पर बल्कि मंडल और जोनल स्तर पर सेंट्रलाइज सीसीटीवी कंट्रोल रूम में भी दिखेगी। साथ ही स्टेशनों पर लगे सीसीटीवी कैमरे और वीडियो फीड को तीन स्तरों पर मॉनिटर किया जाएगा।

ऐसे करेगा काम

रेलवे के अधिकारियों के अनुसार इस सिस्टम में आर्टिेफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) इनेबल वीडियो एनालिटिक्स सॉफ्टवेयर और फेसियल रिकेगनिशन सॉफ्टवेयर काम करता है। कैमरे, सर्वर, यूपीएस और स्विच की मॉनिटरिंग के लिए नेटवर्क मैनेजमेंट सिस्टम की व्यवस्था भी की गई है। कोई भी अधिकारी वेब ब्राउजर के माध्यम से इसे देख सकता है। इसमें चार तरह के आईपी कैमरे (डॉम टाइप, बुलेट टाइप, पैन टिल्ट जूम टाइप और अल्ट्रा एचडी-4के) स्थापित किए जा रहे हैं।

मेट्रो स्टेशन पर चल रहा वीएसएस

इसके पहले विडियो सर्विलांस सर्विस (वीएसएस) शहर के मेट्रो स्टेशनों पर चल रहा है। इस सिस्टम की वजह से मेट्रो ने कई अपराधियों को पकड़ा है।

होगी बड़ी चुनौती

इस प्रोजेक्ट को पूरा करने में लाखों का बजट लगाया जाएगा। एक आकड़े के मुताबिक, रेलवे स्टेशन पर रोज एक लाख से अधिक यात्रियों का आना जाना होता है। सभी प्लेटफार्म या फिर स्टेशनों एंट्री एग्जिट प्वाइंट पर यह सिस्टम लगना है। इससे कितना फायदा होगा, आने वाला समय बताएगा।

दो दिन पहले 21 स्टेशनों पर विडियो सर्विलांस सिस्टम शुरू किया गया है। लखनऊ समेत अन्य स्टेशनों पर भी इसे अपग्रेड किया जा रहा है। इसके शुरू होने पर रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था बनी रहेगी।

पंकज कुमार सिंह, सीपीआरओ, पूर्वोत्तर रेलवे