लखनऊ (ब्यूरो)। विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान का शुभारंभ शनिवार को विधायक डॉ। नीरज बोरा ने नगरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अलीगंज से किया। इस अवसर पर विधायक ने अभियान में लगे एंटीलार्वा छिड़काव, फॉगिंग और प्रचार-प्रसार वाहनों को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

लोगों को जागरूक किया जायेगा

इस दौरान विधायक डॉ। बोरा ने कहा कि संचारी रोगों पर नियंत्रण मुख्यमंत्री की प्राथमिकताओं में शामिल है। इसी क्रम में संचारी रोगों से बचाव के लिए साल में तीन बार यह अभियान चलाया जाता है। वहीं, सीएमओ डॉ। मनोज अग्रवाल ने कहा कि एक जुलाई से शुरू हुआ यह अभियान 31 जुलाई तक चलेगा। इसके अलावा 17 से 31 जुलाई तक दस्तक अभियान भी चलेगा। यह अभियान स्वास्थ्य विभाग सहित 12 अन्य विभागों के सहयोग से चलाया जा रहा है। मच्छरजनित परिस्थितियां न उत्पन्न कर हम डेंगू, मलेरिया व चिकनगुनिया जैसी बीमारियों से बच सकते हैं। इस संबंध में भी आशा कार्यकर्ता लोगों को जानकारी अवश्य दें।

***************************************

पांच वर्षीय मासूम को मिला दूसरा जीवन

संजय गांधी पीजीआई में डॉक्टर्स की टीम द्वारा पांच वर्षीय मासूम की जटिल सर्जरी कर उसे दूसरा जीवन देने का काम किया गया है। सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल बछरांवा निवासी पांच वर्षीय रुद्र सोनी को उनके पिता द्वारा पीजीआई के ट्रामा सेंटर लाया गया। ओरल व मैक्सिलो फेशियल सर्जन डॉ। कुलदीप विश्वकर्मा ने बच्चे का निरीक्षण कर पाया कि बच्चे की जीभ हड्डी से अलग होकर सांस की नली में फंस गई थी व निचले जबड़े की हड्डी टूट गई थी। साथ ही बहुत अधिक मात्रा में रक्तस्त्राव हो रहा था। जिसके बाद उनकी टीम ने रक्तस्राव की रोकथाम कर सभी जरूरी जांचों के उपरांत बच्चे को इमरजेंसी आपरेशन थियेटर में लिया। ओरल व मैक्सिलो फेशियल सर्जरी विभाग से डॉ। अंजली चौधरी, डॉ। सुरेंद्र जामवाल व डॉ। अनूप दीक्षित द्वारा पूर्ण सहयोग प्रदान किया गया। करीब चार घंटे चले ऑपरेशन के बाद बालक की जीभ व जबड़े की हड्डी को जोड़ा गया। ऑपरेशन के बाद बालक स्वस्थ व सकुशल है।