लखनऊ (ब्यूरो)। निकाय चुनाव के प्रत्याशियों की ओर से अपना वोट बैैंक मजबूत करने के लिए अलग-अलग तरीके अपनाए जा रहे हैैं। हर प्रत्याशी का यही प्रयास है कि अधिसूचना लगने से पहले वह अधिक से अधिक वोटर्स को अपने साथ ले आए, ताकि उनकी चुनावी जंग आसान हो जाए। हालांकि, इस बार वोटर्स भी प्रत्याशियों का चयन खासी समझदारी से कर रहे हैैं। कई प्रत्याशी वोटर्स का यह रुख देखकर खासे चिंतित नजर आ रहे हैैं।

आपको मदद तो नहीं चाहिए

प्रत्याशियों की ओर से वोटर्स का मददगार बनने का भरसक प्रयास किया जा रहा है। जो बुजुर्ग प्रोविजन स्टोर्स खाद्य सामग्री लेने आ रहे हैैं, प्रत्याशियों की ओर से उनका दिल जीतने की काफी कोशिश की जा रही है। कई प्रत्याशी तो उनकी खाद्य सामग्री से भरा झोला तक उठाकर घर पहुंचाने को तैयार रहते हैैं। वहीं, जो बुजुर्ग या महिलाएं घर में अकेले रहती हैैं, प्रत्याशियों की ओर से उनकी मदद करने पर भी पूरा फोकस किया जा रहा है। दवा से लेकर सब्जी तक घर पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। हालांकि, ऐसे कदम उन प्रत्याशियों की ओर से ज्यादा उठाए जा रहे हैैं, जो पहली बार चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी कर रहे हैैं।

नए वोटर्स की तलाश कर रहे

प्रत्याशियों की ओर से नए वोटर्स की तलाश की जा रही है ताकि उनका दिल जीतकर वोट हासिल कर सकें। इसके लिए कई प्रत्याशियों की ओर से वार्ड के नए वोटर्स की लिस्ट तक निकलवाई गई है। इसके साथ ही नए वोटर्स के कांटेक्ट नंबर भी मैनेज किए जा रहे हैैं और उन नंबरों पर संपर्क कर उन तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं, वार्ड में जो नए लोग आकर बसे हैैं, उन पर भी प्रत्याशियों की ओर से फोकस किया गया है। प्रत्याशियों को यह बात समझनी होगी कि अगर वे वोटर्स की उम्मीद पर खरा नहीं उतरते हैैं या उनका विश्वास नहीं जीत पाते हैैं तो चुनावी परिणाम उनके विपक्षी के पक्ष में जा सकते हैैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए प्रत्याशियों की ओर से वोटर्स का दिल जीतने का प्रयास किया जा रहा है।

परिणामों में परिवर्तन नहीं

जिन वार्डों के सीट आरक्षण में बदलाव नहीं हुआ है, वहां परिणामों में कोई बड़ा परिवर्तन देखने को नहीं मिलेगा। पूरी संभावना है कि जो प्रत्याशी पहले से जीत रहे हैैं, उनकी इस बार भी जीत हो सकती है। हालांकि, उन्हें कड़ी टक्कर मिलने की भी संभावना है। वहीं दूसरी तरफ, मेयर सीट को लेकर भी आवेदनों की संख्या लगातार बढ़ती नजर आ रही है। रोजाना नए-नए संभावित नाम सामने आ रहे हैैं। जल्द ही नामों की तस्वीर साफ होने की संभावना है।