लखनऊ (ब्यूरो)। राजधानी के स्कूलों में बच्चों का कोरोना संक्रमित मिलना शुरू हो गया है। अब तक यहां 12 स्कूली बच्चों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। इसके बाद भी 12 से 14 साल तक के बच्चों के वैक्सीनेशन में राजधानी प्रदेश में काफी पीछे चल रही है। प्रदेश के 75 जिलों में उसका नंबर 64वां है। यहां लक्ष्य के अनुसार अभी सिर्फ 43.85 फीसद बच्चों को ही कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन लगाई जा सकी है। बच्चों के वैक्सीनेशन के मामले में शाहजहांपुर, गाजियाबाद, हरदोई जैसे शहर राजधानी से कहीं आगे हैं।

43 फीसद को ही मिली सुरक्षा

राजधानी में 12 से 14 वर्ष के कुल 1,94,424 बच्चों को वैक्सीन लगाई जानी है। स्वास्थ्य विभाग से मिले आंकड़ों के अनुसार 3 मई तक सिर्फ 85,251 बच्चों को ही कोरोना से बचाव का सुरक्षा कवच मिल सका है। यहां 43.85 फीसद लक्ष्य ही हासिल किया गया है। वहीं शाहजहांपुर में 112.92 फीसद, गाजियाबाद में 104.89 फीसद, बलिया में 100.93 फीसदी और हरदोई में 91.07 फीसद बच्चों को वैक्सीन लगाई गई है।

स्कूलों में लगा रहे कैंप

इम्युनाइजेशन के नोडल इंचार्ज डॉ। एमके सिंह ने बताया कि जिले में पहले बच्चों के वैक्सीनेशन की रफ्तार स्लो थी लेकिन अब रोज 60 से 70 स्कूलों में कैंप लगाकर बच्चों का वैक्सीनेशन किया जा रहा है। स्कूलों में होने वाली औपचारिकताओं के चलते वैक्सीनेशन में देरी होती है। इसके लिए डीआईओएस से भी कहा गया है कि वो स्कूलों में अधिक से अधिक वैक्सीन लगवाने के लिए कहीं। डीएम ने भी पेरेंट्स से बच्चों को वैक्सीन लगवाने की अपील की है। पूरी उम्मीद है कि जल्द से जल्द लक्ष्य को हासिल कर लिया जाएगा।

इन दो कारणों से पीछे

- बच्चों के वैक्सीनेशन को लेकर पेरेंट्स अधिक गंभीर नहीं हैं

- पेरेंट्स को डर है कि कहीं इसका बच्चों पर साइड इफेक्ट न हो

कहां कितने बच्चों का हुआ वैक्सीनेशन

शहर फीसद

लखनऊ 43.85

शाहजहांपुर 112.92

गाजियाबाद 104.89

बलिया 100.93

हरदोई 91.07

प्रयागराज 79.90

दो दिन में तीन स्कूली छात्र समेत 33 संक्रमित

राजधानी के स्कूली छात्रों में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। बीते दो दिनों में तीन छात्रों समेत कुल 33 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं, जिसने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की चिंता और बढ़ा दी है। मिलेनियम, कैथेड्रल और जीडी गोयनका स्कूल में एक-एक छात्र कोरोना पॉजिटिव मिला है, जबकि इन स्कूलों में पहले भी छात्र समेत कई टीचर कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा इन स्कूलों में कांटेक्ट ट्रेसिंग का काम भी किया गया। बीते दो दिनों में 28 मरीजों ने कोरोना को मात भी दी है।

बच्चों में संक्रमण दर 8.2 फीसदी

जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ। मिलिंद वर्धन के मुताबिक, सभी संक्रमित बच्चे बिना लक्षण वाले हैं। वे होम आईसोलेशन में हैं। 99.06 फीसदी मरीज ठीक हो रहे हैं। रोजाना छह से सात हजार लोगों की जांच कराई जा रही है। बच्चों में संक्रमण की बात करें तो पहली व दूसरी लहर में उनमें संक्रमण की दर 7.5 से लेकर 8.5 थी। मौजूदा समय में 8.2 फीसदी बच्चे संक्रमण की जद में हैं। इनमें कोई भी बच्चा अस्पताल में भर्ती नहीं हुआ है।