लखनऊ (ब्यूरो)। इंदिरानगर के सेक्टर-25 बिजली उपकेंद्र में जनसेवा केंद्र भी है। यहां बिजली के बिल जमा होते हैं। शनिवार शाम दो युवक यहां आए और कैश काउंटर पर बैठे राजेश चौरसिया की कनपटी पर तमंचा लगा कर कहा, चुपचाप पैसे दे दो। वहीं दूसरे लुटेरे ने ड्रार व आलमारी में रखा सारा पैसा समेट लिया और इसके बाद दोनों चुपचाप वहां से भाग गए। आरोपियों ने चुपचाप ही इस वारदात को अंजाम दिया। वहीं कैशियर ने भी शोर नहीं मचाया।

डर गया था, इसलिए चिल्लाया नहीं
पुलिस को दिए बयान में गुडंबा निवासी राजेश चौरसिया ने बताया कि वह काफी समय से यहां काम कर रहा है। वारदात के समय वह अकेला था। ऑफिस बंद करने का समय हो रहा था, तभी दो युवक आए, दोनों ने हेलमेट पहना था। आते ही इन्होंने कनपटी पर तमंचा लगा दिया। जिससे वह डर गया और दहशत के मारे चिल्ला नहीं सका। गाजीपुर थाना पुलिस शिकायतकर्ता के बयान पर सभी पहलुओं पर जांच शुरू कर दी है।

बाइक से भागे बदमाश
पुलिस ने आरोपियों को पकडऩे के लिए तीन टीमें बनाई हैं। शुरुआती जांच में सामने आया है कि आरोपी वारदात के बाद बाइक से भागे हैं। आसपास के एरिया में लगे सीसीटीवी कैमरों को देखा जा रहा है। अभी उनका कोई सुराग नहीं मिला है।

लूट की राशि पर बना संशय
लूट की राशि को लेकर संशय बना हुआ है। शुरुआत में केंद्र के कर्मचारियों ने 10-11 लाख की लूट की बात बताई थी। वहीं, पुलिस का कहना है कि केंद्र से 3 लाख 50 हजार रुपये गायब हुए हैं। बिना पूरा हिसाब किए राशि क्लीयर नहीं हो पा रही है।

वारदात के बाद तीन टीमों का गठन कर हर बिंदुु पर जांच की जा रही है, सीसीटीवी फुटेज देखे जा रहे हैं, जल्द मामले का खुलासा होगा।
एसएम कासिम आब्दी, डीसीपी उत्तरी