लखनऊ (ब्यूरो)। डीसीपी सेंट्रल अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि 23 मई की रात चोरों ने क्षेत्र के गंगानगर अमौसी स्थित प्रतीक ज्वैलर्स की दुकान का शटर तोड़कर लाखों के सोने चांदी के जेवरात व नकदी पार की थी। पुलिस और सर्विलांस टीम चोरों को पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी की जा रही थी। शुक्रवार की रात करीब साढ़े तीन बजे मुखबिर की खास सूचना पर पुलिस ने क्षेत्र के दरोगाखेड़ा स्थित काशीराम कॉलोनी के पीछे खाली पड़े प्लाट से गिरोह को पकड़ा गया।

चोरी का सामान बरामद

इंस्पेक्टर संतोष आर्या ने बताया कि पूछताछ में चोरों ने अपने नाम चिनहट थाना क्षेत्र के नेवादा निवासी आसिफ उर्फ राजा, तालकटोरा थाना क्षेत्र के राजाजीपुरम में रहने वाला शहबाज खान, यहीं के हैदर कैनाल रोड निवासी दीपक गुप्ता, कंचनपुर मटियारी निवासी शादाब उर्फ अज्जू व जनपद बहराइच के रमुआपुर थाना क्षेत्र निवासी राकेश सोनी बताया। चोरों के कब्जे से तीन किलो चांदी व 20 ग्राम सोने के जेवरात 10,050 रुपए की नकदी भी मिली है।

कई थानों में दर्ज है केस

पकड़े गए शातिर चोरोंके विरुद्ध पूर्व में भी विभिन्न थाना क्षेत्रों में कई अपराधिक मामले दर्ज हैं। जिसमें शादाब के विरुद्ध 22, आसिफ 8, शहबाज 7, और दीपक के खिलाफ 6 आपराधिक मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं।