-वाराणसी चौथे, आगरा पांचवें एवं गोरखपुर को छठां स्थान

LUCKNOW: सीबीएसई इंटर परीक्षा 2016 के परिणाम में भले ही लखनऊ की छात्रा टॉप पर हो, लेकिन समूचे जिले के सफलता प्रतिशत में कानपुर सबसे आगे है। क्षेत्रीय कार्यालय की सूची में लखनऊ को दूसरा एवं इलाहाबाद को तीसरा स्थान मिला है। वहीं वाराणसी चौथे, आगरा पांचवें एवं गोरखपुर जिला छठे स्थान पर आया है।

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय की सूची में कानपुर जिला सबसे अव्वल है। यहां 59 स्कूलों के परीक्षार्थियों ने 15 केंद्रों पर परीक्षा दी थी। कुल 8339 परीक्षार्थियों में से 5247 छात्र एवं 3092 छात्राएं थी। इसमें 83.18 प्रतिशत छात्र व 90.20 फीसद छात्राएं सफल हुई हैं। जिले का ओवर ऑल सफलता प्रतिशत 85.87 है। लखनऊ जिले के 91 स्कूलों के परीक्षार्थियों ने 18 केंद्रों पर परीक्षा दी थी। कुल 12262 परीक्षार्थियों में से 7287 छात्र, 4975 छात्राएं थी। इसमें 82.86 प्रतिशत छात्र एवं 90.79 फीसद छात्राएं सफल हुई हैं। जिले का सफलता प्रतिशत 85.69 है। ऐसे ही इलाहाबाद जिले के 44 स्कूलों के परीक्षार्थियों ने 14 केंद्रों पर परीक्षा दी थी। कुल 6516 परीक्षार्थियों में से 4269 छात्र व 2247 छात्राएं थी। इसमें 79.39 फीसद छात्र, 86.52 प्रतिशत छात्राएं सफल हुई। जिले का सफलता प्रतिशत 81.97 है।

वाराणसी जिले के 67 स्कूलों के परीक्षार्थियों ने 21 केंद्रों पर परीक्षा दी थी। कुल 13768 परीक्षार्थियों में से 9248 छात्र एवं 4520 छात्राएं थी। इसमें 65.93 फीसद छात्र, 78.12 प्रतिशत छात्राएं सफल हुई। जिले का सफलता प्रतिशत 70.07 है। आगरा जिले के 58 स्कूलों के परीक्षार्थियों ने 17 केंद्रों पर परीक्षा दी थी। कुल 9410 परीक्षार्थियों में से 6206 छात्र व 3204 छात्राएं थी। इसमें 64.41 फीसद छात्र, 80.32 फीसद छात्राएं सफल हुई। जिले का सफलता प्रतिशत 70 है। गोरखपुर जिले के 44 स्कूलों के परीक्षार्थियों ने 11 केंद्रों पर परीक्षा दी थी। कुल 7021 परीक्षार्थियों में से 4738 छात्र व 2283 छात्राएं थी। इसमें 65.81 फीसद छात्र व 77.83 फीसद छात्राएं सफल हुई। जिले का ओवर ऑल सफलता प्रतिशत 69.88 है।