- केंद्रीय विद्यालयों से लेकर राजधानी के प्राइवेट स्कूलों प्रदर्शन बेहतर

LUCKNOW: सीबीएसई बोर्ड के 2015 सभी स्टूडेंट्स के लिए खास रहा। सीबीएसई बोर्ड के रिजल्ट में इस बार सिटी के टॉपर्स ने पिछले चार सालों में सबसे बेहतर रिजल्ट दिए हैं। बीते चार सालों में स्टूडेंट्स के रिजल्ट में छह परसेंट का उछाल आया है। केंद्रीय विद्यालयों से लेकर राजधानी के प्राइवेट स्कूलों का प्रदर्शन भी काफी अच्छा रहा है। इस साल राजधानी से 12262 स्टूडेंट्स बोर्ड एग्जाम में शामिल हुए थे। इसमें से करीब 85.69 परसेंट स्टूडेंट्स पास हुए हैं। पिछले साल के मुकाबले रिजल्ट की तस्वीर बेहतर हुई है, लेकिन वर्ष 2013 के मुकाबले पांच से छह प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

राजधानी में पिछले तीन साल का रिजल्ट

2016 2015 2014 2013

स्टेट स्टूडेंट्स 12262 10938 11,441 10,387

पास स्टूडेंट्स 85.69 84.96 84.51 79

पास स्टूडेंट्स मेल 82.06 81.68 80.02 74

पास स्टूडेंट्स फिमेल 90.79 89.33 90.83 86