लखनऊ (ब्यूरो)। चारबाग रेलवे स्टेशन पर पैसेंजर्स एवं स्टेशन तक आने वाले कनेक्टिंग मार्गों का लोड कम करने के लिए रेलवे की ओर से प्लान तैयार किया जा रहा है। इस प्लान में साफ है कि टीपीनगर में जल्द ही यात्री ट्रेनों का ठहराव हो सकता है, वहीं, गोमतीनगर स्टेशन के विस्तारीकरण के साथ ही इस स्टेशन के कनेक्टिंग मार्गों का भी चौड़ीकरण कराया जाना शामिल है।

टीपीनगर से गुजरती हैैं मालगाडिय़ां

वर्तमान समय की बात की जाए तो टीपीनगर से मालगाडिय़ां गुजरती हैैं। जो प्लान बनाया गया है, उसमें साफ है कि यहां पर कुछ पैसेंजर्स ट्रेनों का भी ठहराव कराया जाए। जिससे सरोजनीनगर, बंथरा इत्यादि से आने वाले लोगों को ट्रेनें पकडऩे के लिए चारबाग तक न आना पड़े। इसके दो फायदे होंगे। एक तो चारबाग पर पैसेंजर्स का लोड कम होगा, वहीं दूसरी तरफ, चारबाग स्टेशन से जुड़े मार्गों पर भी इसका असर देखने को मिलेगा।

गोमतीनगर स्टेशन का विस्तारीकरण

इसी तरह गोमतीनगर स्टेशन के विस्तारीकरण पर भी फोकस किया जा रहा है। इसके साथ ही इस स्टेशन से जुड़े मार्गों का भी चौड़ीकरण कराया जा रहा है। जिससे यहां तक पहुंचने में लोगों को जाम रूपी समस्या का सामना न करना पड़े। अगर यहां से कनेक्टिविटी बेहतर हो जाएगी तो साफ है कि चारबाग के लोड पर भी इसका असर देखने को मिलेगा।

सर्वे के बाद अंतिम कदम

यह भी जानकारी सामने आई है कि रेलवे की ओर से अंतिम रूप से सर्वे शुरू करा दिया गया है। इस सर्वे रिपोर्ट के आधार पर कदम उठाए जाएंगे और इसका सीधा फायदा पब्लिक को भी मिलेगा। वहीं, कई अन्य स्टेशनों पर भी सुविधाओं का विस्तार किए जाने की तैयारी की जा रही है।