लखनऊ (ब्यूरो)। एलडीए की ओर से छोटे वेंडर्स को राहत और पब्लिक को सुविधा देने के लिए 1090 चौराहे के पार्किंग साइड एरिया में फूड जोन डेवलप करने संबंधी योजना तैयार की जा रही है। खास बात यह है कि इस फूड जोन में उन्हीं छोटे वेंडर्स को जगह दी जाएगी, जो अभी 1090 के आसपास इधर-उधर अपनी अस्थाई दुकानें लगाते हैैं। इसके साथ ही एलडीए की ओर से एक बार फिर चटोरी गली को भी डेवलप करने की तैयारी है।

इस वजह से उठाया कदम

अभी 1090 चौराहे के आसपास अव्यवस्थित तरीके से वेंडर्स खड़े होते हैैं, जिसकी वजह से कई बार आम जनता को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस समस्या को दूर करने के लिए ही एलडीए की ओर से 1090 के एक कॉर्नर पर फूड जोन या फूड कॉर्नर डेवलप करने संबंधी योजना तैयार की गई है। इस फूड जोन या कॉनर्र में छोटे वेंडर्स को ही मौका दिया जाएगा, जिससे उनका रोजगार चलता रहे। इसके साथ ही एक वजह यह भी है कि जब यहां पर प्रॉपर फूड जोन डेवलप हो जाएगा तो साफ है कि पब्लिक यहां पर आकर क्वालिटी टाइम स्पेंड कर सकेगी साथ ही अपने परिवार के साथ लजीज व्यंजनों का स्वाद भी ले सकेगी।

क्वालिटी पर रखना होगा फोकस

एलडीए की ओर से यहां पर जिन वेंडर्स को मौका दिया जाएगा, उन्हें पहले ही हिदायत दी जाएगी कि फूड की क्वालिटी पर विशेष ध्यान दिया जाए। जिससे जो लोग भी फूड जोन आएं और लजीज व्यंजनों का स्वाद लें, उनकी हेल्थ भी बेहतर बनी रहे। इसके साथ ही साफ-सफाई पर भी फोकस किया जाएगा। वहीं दूसरी तरफ, एलडीए प्रशासन की ओर से यह भी निर्णय लिया गया है कि शाम छह से रात साढ़े नौ बजे तक ही यहां पर फूड जोन की सुविधा दी जाएगी। इसकी वजह भी साफ है कि शाम के वक्त ही 1090 के आसपास लोगों की भीड़ नजर आती है।

चटोरी गली का भी मेंटीनेंस

लंबे समय से मेंटीनेंस की राह देख रही चटोरी गली फिर से गुलजार होने जा रही है। एलडीए की ओर से नए सिरे से चटोरी गली का मेंटीनेंस कराए जाने का निर्णय लिया गया है। मेंटीनेंस के बाद प्रयास यही किया जाएगा कि यहां पर भी फूड जोन या अन्य स्टॉल संचालित किए जाएं। जिससे एक स्थान पर ही पब्लिक को उनकी जरूरत की सभी चीजें मिल सकें। इसके साथ ही रिवर फ्रंट के आसपास भी सौंदर्यीकरण संबंधी कदम उठाने की प्लानिंग की जा रही है। हालांकि, अभी इसको लेकर प्लान फाइनल नहीं हुआ है।

निश्चित रूप से हमारी ओर से प्रयास किया जा रहा है कि 1090 के आसपास फूड जोन डेवलप किया जाए। इसके साथ ही चटोरी गली को भी डेवलप करने संबंधी प्लानिंग की जा रही है। जल्द ही दोनों दिशा में कदम उठाए जाएंगे।

-डॉ। इंद्रमणि त्रिपाठी, वीसी, एलडीए