लखनऊ (ब्यूरो)। सूर्य उपासना का महापर्व छठ इसबार 19-20 नवंबर को मनाया जायेगा। इसको लेकर राजधानी में तैयारियां तेज हो गई हैं। गोमती नदी के तट पर घाटों की सफाई पूरी हो चुकी है। साथ ही सुशोभिता की भी रंगाई-पुताई अंतिम चरणों में है। अखिल भारतीय भोजपुरी समाज द्वारा छठ घाट लक्ष्मण मेला मैदान पर तैयारियां अंतिम दौर में चल रही हैं। साथ ही भोजपुरी कलाकार इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां भी देंगे। इसके अलावा राजधानी के अन्य जगहों पर भी छठ पर्व को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं।

रहेगी सुरक्षा व्यवस्था पूरी

छठ पर भगवान सूर्य की पूजा होती है। इस पूजा में महिलाएं अपने पति-पुत्र के दीर्घायु होने के लिए रहती हैं। इस पूजा में साफ -सफाई का विशेष ध्यान रखा जाता है। अखिल भारतीय भोजपुरी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रभुनाथ राय के मुताबिक, गोमती तट पर छठ पूजा कार्यक्रम की तैयारी अंतिम दौर में है। गोमा में पानी भी पर्याप्त हो गया है, ताकि घाट पर अर्घ्य देने में पानी की कमी न रहे। इसके साथ ही सफाई, इंटरलॉकिंग, घास की कटाई, फॉगिंग, स्टीमर, जल पुलिस सुरक्षा व्यवस्था इत्यादि सभी की प्रतिदिन समीक्षा कर भव्य तैयारी की जा रही है।

घाट पर सभी व्यवस्थाएं पूरी

घाट पर आने वाले व्रती को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जायेगा। आने वाले सभी व्रतियों को देखते ही पूरी व्यवस्था की गई है। छठ घाट की सफाई, गोमती नदी पानी की सफाई, सुशोभिता की रंगाई, घाट पर लगे टाइल्स की घिसाई आदि का काम गुरुवार तक पूरा हो जाएगा। छठ पूजा घाट लक्ष्मण मेला मैदान गोमती तट पर भव्य लाइटिंग की व्यवस्था रहेगी। लोगों के आने-जाने की किसी प्रकार का कोई परेशानी ना हो उसके लिए पुलिस प्रशासन ने वनवे किया है। एकल दिशा मार्ग एक तरफ से लोग आएंगे और पूजा करके दूसरे तरफ से चले जाएंगे। गोमती नदी के अंदर स्टीमर जल पुलिस की व्यवस्था की गई है ताकि कोई अप्रिय घटना ना हो। वहां गोताखोर उपस्थित रहेंगे। छठ पूजा घाट को साफ सुथरा पानी मिले इसके लिए जाल डालकर और पानी में ब्लीचिंग पाउडर डालकर उसको साफ किया जा रहा है।

सीएम हो सकते हैं मुख्य अतिथि

प्रभुनाथ राय के मुताबिक, इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सीएम योगी आदित्यनाथ को आमंत्रित किया गया है। इसके साथ ही डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, सूर्य प्रताप शाही, जयवीर सिंह, महापौर सुषमा खर्कवाल समेत अन्य विभूतियों को भी आमंत्रित किया गया है।

होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम

लक्ष्मण मेला मैदान में छठ पूजा कार्यक्रम में फिल्मी एवं लोक कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की जायेगी। कार्यक्रम की शुरुआत 19 नवंबर को दोपरह 3 बजे से होगी। जो अगले दिन 20 नवंबर की सुबह 8 बजे तक चलेगा यानि करीब 28 घंटे तक विभिन्न भोजपुरी कलाकार प्रस्तुतियां देंगे। इसमें पंकज केसरी, सुरेश शुक्ला, इंदु सोनाली, आलोक पांडेय, सुनील सरगम, उपमा पांडेय, अंकित सिंह, संजय लाल यादव, माधुरी वर्मा, संजू सिंह, अंगद राम समेत अन्य भोजपुरी कलाकार प्रस्तुतियां देंगे।

छठ पूजा आयोजन

- 17 नवंबर को नहाए खाय से शुरू होगा

- 18 नवंबर को खरना

- 19 नवंबर को मुख्य पूजा, शाम का अर्घ्य दिया जाएगा

- 20 नवंबर को उदयमान भगवान भास्कर को अर्घ्य देकर कार्यक्रम का समापन किया जाएगा