लखनऊ (ब्यूरो)। सूर्य उपासना के महापर्व छठ का विशेष महत्व होता है। चार दिवसीय इस पर्व में महिलाएं खासतौर पर व्रत रखती है। जो अपनी संतान और पति की लंबी आयु के लिए होता है। इसमें 36 घंटे का कठिन निर्जला व्रत भी रखा जाता है। आस्था और विश्वास के सहारे यह व्रत भी सुहागिने आसानी से निभा लेती हैं। इसबार छठ पर कोई पहली बार तो कोई 25वीं बार व्रत रखने जा रहा है। एक ओर पहले छठ को लेकर उत्साह है तो दूसरी ओर 25वीं छठ का विश्वास भी झलक रहा है। पेश है अनुज टंडन की रिपोर्ट

25वें व्रत को लेकर बेहद उत्साहित

मैं बीते 25 वर्षों से छठ पर व्रत व पूजन करती आ रही हूं। इस बार भी गोमती तट की सफाई करने के साथ व्रत और पूजन होगा, जिसको लेकर मैं बेहद उत्साहित और आनंदित हूं। इसके लिए खासतौर पर तैयारी कर रही हूं। छठी माई से यही प्रार्थना है कि उनका आशीर्वाद सब पर बना रहे।

-रागिनी दुबे, आलमबाग

विशेष तैयारी कर रही हूं

छठ का व्रत रखना मेरे लिए बेहद गर्व का पल है। यह एक ऐसा पर्व है, जिसने जब मुझे प्रभावित किया तो मैंने व्रत रखना शुरू कर दिया। घर में पर्व को लेकर तैयारी चल रही है। खरना के साथ व्रत व पूजन की शुरुआत होगी। इसबार मेरा 25वां छठ पर्व है। जिसको लेकर पहले से ही तैयारियां शुरू कर दी थीं। घर से पूरा सपोर्ट मिल रहा है। इसबार विशेष परिधान और श्रृंगार का साजो-सामान मंगवाया है। छठी माई की ऐसी कृपा है कि पता ही नहीं चला कि कब छठ पर्व के 25 वर्ष हो गए। माई से यही प्रार्थना है कि उनका आर्शीवाद हम सब पर बना रहे।

-रंजना सिंह, कृष्णानगर

पहले छठ को लेकर उत्साहित

छठ का व्रत बेहद कठिन होता है। हर कोई इसे नहीं रख सकता। इसबार मेरा पहला छठ व्रत है। इसको लेकर पूरी तैयारी हो गई है, पर मन में थोड़ा सा डर भी है। हालांकि, सास और मां ने व्रत को लेकर सभी जानकारी, क्या करना है और क्या नहीं, इसके बारे में बता दिया है। ऐसे में थोड़ी हिम्मत भी आ रही है। खासतौर पर 36 घंटे के निर्जला व्रत को लेकर डर बना हुआ है। छठी माई से प्रार्थना है कि मेरा पहला व्रत उनके आशीर्वाद से सफल रहे।

-सुमन सिंह, गीतापल्ली

छठी माई, मेरा व्रत सफल करना

मेरी सास बीते कई वर्षों से यह व्रत रखती आ रही हैं। इसबार मेरा भी पहला छठ व्रत है। जिसको लेकर मैं बेहद उत्साहित हूं। व्रत को लेकर सासू मां ने पूरी जानकारी दे दी है, ताकि किसी प्रकार से कोई गलती न हो। मेरे हसबैंड भी मेरा पूरा सहयोग कर रहे हैं। छठी माई से यही प्रार्थना है कि मेरा पहला व्रत सफल हो।

-सुगंधा राय, गोमती नगर