लखनऊ (ब्यूरो)। राजधानी के अहमामऊ इलाके में बीते दिनों कई लोगों में चिकन पॉक्स जैसे लक्षण की बीमारी फैल गई थी। मौके पर स्वास्थ्य विभाग की टीम भी पहुंची थी। तब अधिकारी चिकनपॉक्स फैलने की घटना से इंकार कर रहे थे। केजीएमयू से मिली रिपोर्ट के अनुसार सैंपल से चिकन पॉक्स की पुष्टि हुई है। हालांकि, अब स्थिति वहां पूरी तरह से सामान्य है।

रिपोर्ट में हुई पुष्टि

सुल्तानपुर रोड स्थित अहिमामऊ इलाके में बीते दिनों चिकन पॉक्स फैलने की सूचना से हड़कंप मच गया था। जहां करीब 12-15 लोगों में चिकन पॉक्स जैसे लक्षण देखने को मिले थे। इसमें कई बच्चे भी शामिल थे। जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ। मिलिंद वर्धन के मुताबिक छह लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गये थे। जिसमे चिकन पॉक्स की पुष्टि हुई है। फिलहाल वहां पर कोई नया केस नहीं मिला है। जो संक्रमित थे वो भी ठीक हो गये है। इसके अलावा फैजुल्लागंज इलाके से भी 5 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गये थे। वो सभी निगेटिव आये है। राहत की बात है कि अब स्थिति पूरी तरह से सामान्य है।

************************************************

कोरोना के 53 केस मिले, 78 ने दी वायरस को मात

राजधानी में मंगलवार को कोरोना के 53 मामले मिले, जिसमें 35 पुरुष एवं 18 महिला रोगी शामिल हैं। वहीं, 78 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं। अब राजधानी में एक्टिव केसों की संख्या 458 है। आलमबाग में 5, रेडक्रास में 8, सरोजनीनगर में 2, अलीगंज में 10, इंदिरा नगर में 10, सिल्वर जुबली में 3, टूडियागंज में 1 कोविड संक्रमित मिले हैं। संक्रमित मिले मरीजों में 6 की कांटेक्ट ट्रेसिंग और 6 ट्रैवल हिस्ट्री मिली है, जबकि हल्के लक्षण आने पर जांच कराने में 16 और सर्जरी से पहले जांच में 1 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।