लखनऊ (ब्यूरो)। फास्ट फूड और खराब लाइफस्टाइल की वजह से बच्चों में समय से पहले ही बीमारियां घर कर रही हैं, जो आगे चलकर बड़ी समस्या बन जाती है। अगर बच्चों में समस्या समय रहते पता चल जाये तो उसे रोका जा सकता है। इसी को लेकर दैनिक जागरण आईनेक्स्ट हेल्थ मीटर एक्टिविटी चला रहा है। जहां डॉक्टर्स की टीम न सिर्फ बच्चों की बेसिक जांच कर रही है, बल्कि उन्हें हाइजीन के बारे में भी अवेयर किया जा रहा है। इसी के तहत बुधवार को सिंगार नगर स्थित न्यू पब्लिक इंटर कॉलेज में केजीएमयू के डॉक्टर्स की टीम द्वारा हेल्थ चेकअप किया गया और बच्चों को हेल्थ फिटनेस सर्टिफिकेट दिए गए।

बच्चों की बेसिक जांच की गई

केजीएमयू की डॉ। शालिनी गुप्ता के नेतृत्व में डॉ। सिवाकुमार और डॉ। पूजा की टीम स्कूल पहुंची और बच्चों की आंख, वजन, दांत, नाखून आदि की गहनता से जांच करके उनको हेल्थ रिपोर्ट कार्ड दिया। साथ ही उनको हेल्दी और फिट रहने के लिए समय पर खाना, ब्रश करना, हैंडवॉश करना और फास्ट फूड ज्यादा न खाने के प्रति अवेयर किया। वहीं, बच्चे भी अपना हेल्थ कार्ड पाकर बेहद खुश थे। बच्चों को स्पेशल गिफ्ट भी दिया गया।

स्कूलों में हेल्थ चेकअप करने से बच्चों में समय रहते समस्या का पता लगता है और उनके पेरेंट्स को अवेयर किया जा सकता है। दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की इस एक्टिविटी से बच्चों और पेरेंट्स, दोनों को एक्स्पर्ट टिप्स मिल रही हैं।

-डॉ। शालिनी गुप्ता, केजीएमयू

दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की यह एक्टिविटी बच्चों की सेहत के लिहाज से बेहद अच्छी है। इससे पेरेंट्स को भी अपने बच्चों की हेल्थ के बारे में जानकारी मिल जाती है। इस तरह की एक्टिविटीज आगे भी होनी चाहिए।

-सुमन उत्तम मारवाह, प्रिंसिपल, न्यू पब्लिक इंटर कॉलेज, सिंगार नगर ब्रांच