लखनऊ (ब्यूरो)। 'साहब! मेरा संपर्क बहराइच के रहने वाले विशाल सोनी से हुआ, उसने 31-32 किलो चांदी खरीदने की बात कही। वाट्सएप पर सौदा तय होने के बाद जब 31 किलो चांदी डिलीवर करने उनके घर पहुंचे, तो पैसा देना के बजाए धोखाधड़ी की गई। जब विरोध किया तो उन लोगों ने हमला कर दिया। साथ ही धमकी भी दी कि अगर थाने में मुकदमा करवाया तो जिंदा नहीं रह पाओगे', यह दर्द नाका के व्यापारी अजीत अग्रवाल का है। उनकी शिकायत के आधार पर नाका पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

घर पहुंचाने की हुई थी बात

पीड़ित अजीत अग्रवाल ने बताया कि चौक के महानरायन बाग में उनका चांदी रिफाइनिंग व बुलियन व्यवसाय का काम है। उन्होंने बताया कि बहराइच में विशाल सोनी की आशा बुलियन ज्वेलर्स के नाम से फर्म है। वह पिछले कई सालों से उनके साथ व्यापार कर रहे हैं। आरोप है कि बीती 2 सितंबर को विशाल ने 31 से 32 किलो चांदी खरीदने की बात कही। पीड़ित के पास 31 किलो 187 ग्राम चांदी थी, जिसका वजन कर उन्होंने उसकी फोटो वाट्सएप पर भेज दी। विशाल की तरफ से ओके का मैसेज आया।

पैसे देने से किया इंकार

पीड़ित का आरोप है कि विशाल ने चांदी लेकर नाका थाना क्षेत्र अंतर्गत रानीगंज स्थित अपने ससुराल में बुलाया। विशाल के कहे अनुसार पीड़ित अपने स्टाफ शिवानंदन और ड्राइवर सुनील के साथ उसके घर पहुंचा। वहां पर उसके परिवार के लोग भी मौजूद थे, विशाल को चांदी देने के बाद जब उससे पैसे मांगे गए तो उन्होंने देने से इंकार कर दिया। जब दोबारा पैसे देने को कहा तो उनसे मारपीट शुरू कर दी गई, जिससे पीड़ित गंभीर रूप से घायल हो गया।

हमारी पहुुंच दूर-दूर तक

शिकायत में यह भी बताया गया कि आरोपियों ने कहा, 'अगर मुकदमा लिखवाया तो तुम जिंदा नहीं रह पाओगे, हमारी पहुुंच बहुत दूर तक है। हमारे कई नेताओं और अधिकारियों से संबंध हैं। हमारा कुछ नहीं होगा'। शिकायत के आधार पर पुलिस ने विशाल सोनी व उसके ससुराल पक्ष पर धोखाधड़ी, मारपीट समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। वहीं, नाका थाना प्रभारी का कहना है कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया गया है, मामले की जांच की जा रही है।