लखनऊ (ब्यूरो)। गोसाईगंज थाना क्षेत्र के गौरिया रोड पर एक काम्प्लेक्स के चौकीदार शिवराज की रविवार रात सोते समय गला रेत कर हत्या कर दी गई। मृतक के चेहरे पर भी चोट के निशान हैं। वहीं, मृतक के बेटे धर्मेंद्र की तहरीर पर गोसाईगंज पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है।

मोबाइल था स्विच ऑफ

इंस्पेक्टर दिनेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि करीम खेड़ा निवासी शिवराज गौरिया रोड पर स्थित उषापति त्रिपाठी के काम्प्लेक्स में रात को चौकीदारी करते थे। शिवराज के बड़े बेटे धर्मेंद्र ने पुलिस को बताया कि पिता रात को चौकीदारी करने जाते थे और अगले दिन सुबह सात बजे तक घर वापस आ जाते थे। संडे रात को पिता काम्प्लेक्स पर गए थे लेकिन सोमवार सुबह वापस नहीं लौटे। धर्मेंद्र ने पिता के मोबाइल पर काल की लेकिन फोन बंद था। जिसके बाद उसने एक युवक को मौके पर भेजा तो शिवराज छत पर लहुलूहान पड़े थे। हत्यारों ने धारदार हथियार से उसका गला रेता था, चेहरे पर भी चोट के निशान थे।

चार टीमें बनाई गईं

परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। डीसीपी समेत साउथ जोन के अफसर गोसाईंगंज इंस्पेक्टर के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। परिजनों ने पुलिस से कोई रंजिश न होने की बात कही। पुलिस को शव के पास बिस्तर पर बीड़ी का बंडल और सिगरेट की डिब्बी मिली है। जबकि छत पर ही कुछ दूरी पर मृतक का खाली टिफिन और टूटा मोबाइल मिला। वहीं, डीसीपी साउथ विनीत जायसवाल ने बताया कि खुलासे के लिए चार टीमें गठित की गई हैं।

**************************************

बेटी को जन्म देने के बाद घर से निकाला

आशियाना थाने के अंतर्गत एक महिला को उस दौरान घर से निकाल दिया गया, जब उसने एक बेटी को जन्म दिया। शिकायत मिलने पर पुलिस महिला के पति समेत पांच परिवारिक सदस्यों के खिलाफ गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्जकर जांच शुरू कर दी है।

घरवाले बेटा चाहते थे

आशियाना थानाक्षेत्र अंतर्गत रिक्शा कॉलोनी निवासी सोनी ने बताया कि करीब 15 वर्ष पहले उसकी शादी सुधीर शर्मा से हुई थी। उसकी तीन बेटियां हैं, जबकि ससुराल पक्ष वाले बेटे की चाहत रखते हैं। जिस वजह से उसे मानसिक और शारीरिक रूप से भी प्रताड़ित करते हैं। तीसरी बेटी को जन्म के बाद उसे तरह-तरह की यातनाएं भी दी जाने लगीं। विरोध किए जाने पर आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देते और बेटियों को जान से मारने का भी प्रयास करते थे।

फोन पर देता है धमकी

शिकायत में आरोप लगाया गया कि उसे घर से निकालने के लिए ससुराल पक्ष वालों ने उसकी सम्पत्ति के दस्तावेज भी छीन लिए। इसके बाद उसे घर से निकला दिया। पीड़िता ने बताया कि वह अपनी बेटियों को लेकर मायके में रह रही है। बावजूद इसके पति फोनकर उसे धमकी देता है। मजबूरन पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ आशियाना थाने में लिखित शिकायत देते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। प्रभारी निरीक्षक अनिल पांडेय ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

**************************************

महिला ने देवर पर लगाया हत्या के प्रयास का आरोप

ठाकुरगंज थाने में एक महिला ने ससुराल पक्ष के खिलाफ लिखित शिकायत देते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि उसे घर से निकालने के लिए देवर ने हत्या करने की नीयत से उस पर जानलेवा हमला भी किया। मामले में ठाकुरगंज थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्जकर गहनता से जांच शुरू कर दी है। ठाकुरगंज इंस्पेक्टर विकास राय ने बताया कि शेखपुर की रहने वाली रफत जहां ने देवर मोहम्मद सलीम खान समेत चार पारिवारिक सदस्यों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। फरवरी 2023 में नदीम खान के संग उसका निकाह हुआ था, लेकिन जुलाई में शौहर की मौत हो गई। आरोप है कि शौहर की मौत के बाद देवर पारिवारिक सदस्यों के संग मिलकर उसे तरह-तरह की यातानाएं देने लगा। बीते 4 अगस्त की रात देवर ने घर से निकाले के लिए उसका गला दबाकर हत्या करने का प्रयास किया। इसके बाद उसने मायकों वालों को आपबीती सुनाई।