लखनऊ (ब्यूरो)। काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन सीआईएससीई ने इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट आईएससी 12वीं का परिणाम रविवार को जारी किया, जिसमें राजधानी के पांच मेधावियों ने 99.75 प्रतिशत अंकों के साथ ऑल इंडिया रैंकिंग में पहला स्थान हासिल किया है। टॉपर्स की लिस्ट में सात विद्यार्थी यूपी के हैं। वहीं एक हरियाणा, एक महाराष्ट्र्र, तीन तमिलनाडु और छह पश्चिम बंगाल के हैं।

ये हैं शहर के सुपर स्टार

लखनऊ के सिटी मांटेसरी इंटर कॉलेज गोमतीनगर के आकाश श्रीवास्तव, सिटी मांटेसरी इंटर कॉलेज राजाजीपुरम के आदित्य विष्णु, फहीम अहमद, सिटी मांटेसरी इंटर कॉलेज अलीगंज की सिमरन सिंह, सेठ एमआर जयपुरिया के अक्षत अग्रवाल ने 99.75 फीसद अंक लेकर ऑल इंडिया लेवल पर प्रथम स्थान हासिल किया है। वहीं मेरिट लिस्ट में दूसरे स्थान पर भी लखनऊ के करीब एक दर्जन मेधावी 99.50 प्रतिशत माक्र्स के साथ जगह बनाने में कामयाब हुए हैं। मेरिट लिस्ट में 154 छात्रों ने इस बार जगह बनाई है। इस साल, आईएससी कक्षा 12वीं की परीक्षा में कुल 96940 छात्र उपस्थित हुए थे। इनमें 51142 लड़के और 45798 लड़कियां शामिल हैं।

लड़कियों ने फिर मारी बाजी

हर साल की इस बार भी सीआईएससीई ने आईएससी एग्जाम 2022 में कुल पास प्रतिशत 99.38 फीसदी रहा है। इनमें लड़कियों का पास प्रतिशत 99.52 व लड़कों का पास प्रतिशत 99.26 फीसदी रहा है। इससे एक बार फिर लड़कियों ने बाजी मार ली है।

क्या बोले शहर के टॉपर्स

आगे चलकर इंजीनियर बनना है

जब पता चला कि मैंने टॉप किया है तो पहले विश्वास ही नहीं हो रहा था। मेरी इस सफलता का पूरा श्रेय पैरेंट्स और टीचर्स को जाता है। उनके सपोर्ट और मोटिवेशन से ही मैं इतने अच्छे माक्र्स ला सका। एग्जाम की तैयारी के लिए मैं रोज नियमित पढ़ाई करता था ताकि एग्जाम से पहले अचानक लोड न बढ़ जाये। मैंने अपने सभी टॉपिक्स क्लीयर रखे। अब आगे चलकर आईआईटी से कम्प्यूटर साइंस करना है। मेरे फादर अनिल कुमार श्रीवास्तव बिजनेसमैन और मदर मनीषा श्रीवास्तव प्राइवेट जॉब करती हैं। सभी बेहद खुश हैं।

-आकाश श्रीवास्तव, 99.75 पर्सेंट, सीएमएस गोमती नगर-1

आईआईटी में एडमीशन लेना है

चूंकि मैं पढ़ाई के साथ जेई की भी तैयार कर रहा हूं, इसलिए एग्जाम की तैयारी करने में काफी मदद मिली। जब कभी पढ़ाई से बोर हो जाता था तो अपनी पसंद के काम करता था। मुझे क्रिकेट खेलना पसंद है। इससे मेरा माइंड डायवर्ट होता था, जिसके बाद मैं अच्छे से तैयारी कर पाता था। उसी का नतीजा है कि आज मेरे इतने अच्छे माक्र्स आये हैं, जिससे मेरा पूरा परिवार खुश है। अब आगे मुझे आईआईटी से कम्प्यूटर साइंस करना है। मेरे फादर विष्णु कुमार अग्रवाल बिजनेसमैन और मदर पारुल अग्रवाल हाउसवाइफ हैं।

-आदित्य विष्णु झीवानिया, 99.75 पर्सेंट, सीएमएस राजाजीपुरम-1

समाज के लिए कुछ करना है

मैंने एग्जाम के लिए नियमित तौर पर पढ़ाई की थी। कोई प्राब्लम होने पर टीचर्स से पूछ लेता था, जिसकी वजह से मेरे सभी टॉपिक्स क्लीयर हो गये। उसी का नतीजा है कि मेरे इतने अच्छे माक्र्स आये हैं। पैरेंट्स और टीचर्स के सपोर्ट व मोटिवेशन से ही यह सफलता मिली है। अब आगे चलकर सिविल सर्विसेज की तैयारी करनी है, क्योंकि मैं समाज के लिए कुछ करना चाहता हूं। मेरे फादर खुर्शीद अहमद गवर्नमेंट जॉब में हैं और मदर जुलेखा खातून हाउसवाइफ हैं।

-फहीम अहमद, 99.75 पर्सेंट, सीएमएस राजाजीपुरम-1

सिविल सर्विसेज में जाना है

मेरे माक्र्स से पैरेंट्स और टीचर्स काफी खुश हैं। अब आगे आईआईटी की तैयारी करनी है। उसके बाद सिविल सर्विसेज में जाना है, क्योंकि मुझे सोसाइटी के लिए कुछ करना है। मेरा मानना है कि केवल खुद के लिए नहीं बल्कि समाज के लिए जीना चाहिए। इसकी प्रेरणा मुझे मेरे पैरेंट्स से मिली है। उन्होंने कभी मुझको किसी तरह प्रेशर नहीं दिया। यहां तक कि पढ़ाई के लिए भी ज्यादा नहीं बोलते थे। जिसकी वजह से मैं आसानी से अपनी पढ़ाई भी कर पाती थी। कोई समस्या होती थी तो टीचर्स से पूछ लेती थी। उसी का नतीजा है कि आज मेरे इतने अच्छे माक्र्स आये हैं। मेरे फादर संजय कुमार सिंह गवर्नमेंट जॉब में हैं और मदर अभिलाषा सिंह हाउसवाइफ हैं।

-सिमरन सिंह, 99.75 पर्सेंट, सीएमएस अलीगंज-1

आगे चलकर इंजीनियर बनना है

एग्जाम की तैयारी के लिए सेल्फ स्टडी के साथ स्कूल में जो पढ़ाया जाता था, उसपर पूरा फोकस करता था। कोई डाउट होता था तो तुरंत टीचर्स से पूछ लेता था, जिससे मेरे सभी टॉपिक्स क्लीयर हो गये। पैरेंट्स के सपोर्ट और टीचर्स के मोटिवेशन से ही मैं इतने अच्छे माक्र्स से पास हुआ हूं। अब आगे चलकर मुझे इंजीनियरिंग करनी है। मेरे फादर रितेश अग्रवाल बिजनेसमैन और मदर रिचा अग्रवाल हाउसवाइफ हैं। सभी मेरी इस सफलता से बेहद खुश हैं।

-अक्षत अग्रवाल, 99.75 पर्सेंट, सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल