लखनऊ (ब्यूरो)। शहर सरकार के शनिवार को 100 दिन पूरे होने जा रहे हैैं। इस दिन को यादगार बनाने के लिए निगम प्रशासन की ओर से झंडी पार्क, लालबाग में भव्य कार्यक्रम का आयोजन भी किया जा रहा है। जिसमें महापौर सुषमा खर्कवाल की ओर से शहरवासियों को कई सौगातें देने की तैयारी की गई है। वहीं, जनता के मन में भी कई उम्मीदें हैैं, जिन पर शहर सरकार को खरा उतरना होगा।

रोड, वेस्ट कलेक्शन पर फोकस

शहर सरकार की ओर से 100 दिन पूरे होने के उपलक्ष्य में 14 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण किया जाएगा। जिसमें मुख्य रूप से वेस्ट कलेक्शन के लिए नई गाड़ियों को रवाना किया जाना, सफाई व्यवस्था को बेहतर किया जाना, नई रोड्स का निर्माण, मार्ग प्रकाश व्यवस्था को बेहतर किया जाना शामिल है। इसके साथ ही कई अन्य विकास कार्यों जैसे पार्कों का मेंटीनेंस इत्यादि की भी सौगात देने की तैयारी की जा रही है।

ये हैैं जनता की उम्मीदें

1-नियमित वेस्ट उठे-भवन स्वामियों को उम्मीद है कि शहर सरकार की ओर से डोर टू डोर वेस्ट कलेक्शन व्यवस्था को बेहतर बनाया जाए, जिससे इधर उधर वेस्ट न फेंकना पड़े।

2-गलियों में सफाई-सभी 110 वार्डों की गलियों में नियमित रूप से सफाई हो। इसके साथ ही झाड़ू लगने के बाद नियमित रूप से वेस्ट भी उठाया जाए, जिससे गलियां साफ रहें।

3-टैक्स असेसमेंट-सेल्फ टैक्स असेसमेंट की सुविधा तो है, लेकिन इस प्रक्रिया को और सरल बनाए जाने की उम्मीद है। जिससे भवन स्वामी आसानी से अपना हाउस टैक्स जमा कर सकें

4-पार्कों में हरियाली-ज्यादातर वार्डों के पार्क अर्द्धविकसित या अविकसित हैैं। इस वजह से लोगों को उम्मीद है कि पार्कों के मेंटीनेंस पर फोकस किया जाए।पार्कों में हरियाली बढ़ाने पर भी फोकस हो।

5-रोड मेंटीनेंस-बारिश के कारण और पहले से भी कई वार्डों की रोड्स में गड्ढे हैैं। जिसके कारण हादसा होते हैैं। शहर सरकार से उम्मीद है कि रोड मेंटीनेंस बिंदु पर फोकस किया जाए। जिससे हर किसी को राहत मिल सके।

6-प्रॉपर मार्ग प्रकाश-वार्डों की गलियों में मार्ग प्रकाश व्यवस्था बेहतर हो, जिससे रात के वक्त लोगों को घरों से बाहर निकलने में कोई समस्या न हो। मार्ग प्रकाश व्यवस्था के मेंटीनेंस पर भी ध्यान दिया जाए। जिससे खराब स्ट्रीट लाइट्स तुरंत ठीक हो सकें।

7-तत्काल सुनवाई हो-नगर निगम का कंट्रोल रूम नंबर हो या जोनल कार्यालय, अगर कोई व्यक्ति निगम से जुड़ी कंपलेन या समस्या दर्ज कराता है तो उस पर तत्काल एक्शन लिया जाए। जिससे शिकायतकर्ता को बार-बार भटकना न पड़े।

8-आवारा जानवरों से निजात-अक्सर कई वार्डों में आवारा जानवरों की समस्या भी सामने आती है, इसको लेकर भी शहर सरकार से काफी उम्मीदें हैैं। अभियान तो चलता है, लेकिन इसे नियमित रूप से चलाया जाना जरूरी है।

100 दिन के 8 बड़े निर्णय

1-हर वार्ड में दस सफाई कर्मचारी नियुक्त किए जाएंगे।

2-ग्राम मस्तेमऊ में कॉलोनी विकसित किए जाने का रास्ता साफ

3-हाउस टैक्स में कोई बढ़ोत्तरी नहीं

4-वेस्ट कलेक्शन कंपनी ईकोग्रीन की सेवा समाप्त की गई

5-वेस्ट कलेक्शन के लिए नौ कंपनियों के चयन की प्रक्रिया शुरू

6-सभी वार्डों में 50-50 स्ट्रीट लाइट्स दी गईं

7-मृत पशुओं के शवों के निस्तारण के लिए शवदाह गृह

8-नगर निगम की खाली जमीनों पर कॉम्प्लैक्स का निर्माण

इन मुद्दों पर काम चल रहा

निगम प्रशासन की ओर से हवा को शुद्ध रखने के लिए कई बिंदुओं पर काम भी शुरू कर दिया गया है। इसके अंतर्गत प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट को लागू किया गया है और बल्क जेनरेटर्स को साथ लाने की कवायद शुरू कर दी गई है। इसके साथ ही वेस्ट कलेक्शन दुरुस्त करने के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।