Lucknow: यूपी में नई गवर्नमेंट बनने के बाद उन लोगों के सितारे चमकने लगे हैं जिनके नाम की शुरुआत इंग्लिश के 'ए' से होती है। नये निजाम में प्रदेश के सीएम से लेकर राजधानी के डीएम तक के नाम ए से शुरु होते हैं। इसे संयोग ही कहें कि किसी ए से नाम की शुरुआत वाले बड़े आफिसर को हटाया भी गया तो उसकी जगह चार्ज लेने वाले अधिकारी का नाम भी ए से शुरु होता है। प्रदेश के पुलिस मुखिया अतुल को हटाया गया तो उनकी जगह अम्बरीश चंद्र शर्मा ने ली। लखनऊ के डीएम अनिल सागर को हटाया गया तो यहां अनुराग यादव को डीएम लखनऊ की कुर्सी सौंप दी गयी।
मिनिस्ट्री में A
शुरुआत करते हैं सीएम से और उनके मंत्रिमंडल से। अखिलेश यूपी के सीएम क्या बने ए नाम वालों की तकदीर ही बदल गयी। यहां तक कि यूपी में दूसरे नम्बर के मिनिस्टर आजम खां के नाम की शुरुआत भी ए से होती है। अखिलेश ने यंग फेस अभिषेक मिश्रा को अपने प्रोटोकाल की जिम्मेदारी सौंपी है जो किसी भी स्टेट में एक अहम जिम्मेदारी होती है। इसके अलावा अखिलेश के कैबिनेट में शामिल लोगों में अहमद हसन,  राजा अरिदमन सिंह, आनंद सिंह, अम्बिका चौधरी, अवधेश प्रसाद का नाम सबसे ऊपर है। इसी तरह स्वतंत्र प्रभार के मिनिस्टर अरविन्द कुमार सिंह गोप, अभिषेक मिश्रा और अरूणा कुमारी कोरी का नाम शामिल है। अरुणा कुमारी कोरी अखिलेश की टीम में शामिल बतौर मिनिस्टर इकलौती वीमेन हैं।
नौकरशाही में भी
बात यहीं पर आकर खत्म नहीं होती। सरकार बदलने के बाद हुए बड़े फेर बदल में भी उन लोगों का जलवा कायम है जिनके नाम की शुरुआत ए से होती है। शुुरुआत सीनियार्टी से करते हैं। चीफ सिक्रेट्री अनूप मिश्रा शायद नाम की शुरुआत ए से होने की बदौलत अबतक टिके हुए हैं.  यूपी पुलिस के मुखिया अतुल हटे तो अम्बरीश चंद्र शर्मा ने उनकी जगह ली। यहां ए की भरपायी ए से ही हुई.  पंचम तल की सबसे पावरफुल लेडी अनीता सिंह की पोस्टिंग अखिलेश यादव के शपथ ग्रहण समारोह के तुरंत बाद ही हो गयी थी। इसके अलावा आलोक कुमार सेकेण्ड को सीएम का सिक्रेट्री बनाया गया है.
बच गए A वाले
इतना ही नहीं राजधानी में तो डीआईजी डीके ठाकुर को हटाकर आशुतोष पाण्डेय लाये गये और मुरादाबाद से हटाये गये डीआईजी अमिताभ यश की कानपुर नगर में एज ए डीआईजी पोस्टिंग भी इस बात की तस्दीक कर रही है कि ए का जलवा कायम है। मजेदार बात तो यह है कि ऐसे जिन लोगों को हटाया भी गया है जिनके नाम की शुरुआत ए से होती है, उन्हें या तो उससे अच्छी जगह पोस्टिंग दी गयी है या फिर माया सरकार में अच्छी जगह रहने के बावजूद ऐसे लोगों को बिल्कुल साइडलाइन नहीं किया गया है।
वेटिंग में पड़े अनिल कुमार गुप्ता को प्रिंसिपल सिक्रेट्री स्टेबलिश एण्ड इण्डस्ट्रियल डेवलपमेंट का चार्जं दिया गया है। लखनऊ से डीएम पद से हटाये गये अनिल कुमार सागर को सचिव, विकलांग कल्याण बनाया गया है। सीतापुर की डीएम अमृता सोनी को बागपत भेज दिया गया है। उन्नाव के डीएम अरविंद कुमार द्विवेदी को विशेष सचिव सामान्य प्रशासन की जिम्मेदारी दी गयी है। अनामिका सिंह उन्नाव की डीएम होंगी। इसी तरह एके बरनवाल का प्रमोशन कर दिया गया है। इनको डीएम कुशीनगर से हटा कर डीएम शाहजहांपुर जैसे बड़े जिले की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। सिर्फ एक नाम ऐसा है जो इस लिस्ट में शामिल होने के बाद भी अन लकी रहा। यह नाम है अनिल संत का जो बसपा सरकार में काफी पावरफुल थे और सपा गवर्नमेंट फार्म होने के बाद उन्हें किनारे कर दिया गया.

Reported by : Yasir Raza