लखनऊ (ब्यूरो)। लोहिया अस्पताल से शहीद पथ तक कनेक्टिविटी बेहतर करने की तैयारियां तेज कर दी गई हैं। यहां फोर लेन फ्लाईओवर प्रस्तावित किया गया है और इस प्रस्ताव को हरी झंडी भी लगभग मिल चुकी है। जो जानकारी सामने आई है उससे साफ है कि लोहिया अस्पताल से आगे से लेकर शहीद पथ कनेक्टिंग मार्ग तक बनने वाले फ्लाईओवर की लंबाई करीब 1750 मी। के करीब होगी। इसके लिए 250 करोड़ से अधिक का बजट भी रखा गया है। बजट मिलते ही फ्लाईओवर निर्माण का काम शुरू कर दिया जाएगा।

अभी लगता है जाम

आईजीपी चौराहे से कनेक्ट होने वाले तीन प्रमुख मार्गों पर जाम की समस्या ज्यादा सामने आती है। नियमित रूप से जाम लगने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसे ध्यान में रखते हुए ही फ्लाईओवर संबंधी प्रोजेक्ट को तैयार किया गया है।

लंबे समय से कवायद

इस फ्लाईओवर को लेकर लंबे समय से कवायद की जा रही थी और अब कहीं जाकर फ्लाईओवर का निर्माण होने संबंधी प्रोजेक्ट को हरी झंडी मिली है। इस फ्लाईओवर के बन जाने के बाद लोहिया अस्पताल से लेकर शहीद पथ कनेक्टिंग मार्ग तक लोगों को जाम की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।

मुंशी पुलिया फ्लाईओवर में तेजी

मुंशी पुलिया से पॉलीटेक्निक तक बनाए जा रहे फ्लाईओवर के निर्माण में तेजी आती हुई नजर आ रही है। अभी कलेवा चौराहे के पास बेरीकेडिंग कराई गई थी, वहीं अब रिंग रोड पर (पेट्रोल पंप के पास) भी बेरीकेडिंग करके काम शुरू हो गया है। इसी तरह सेक्टर 25 चौराहे पर बन रहे फ्लाईओवर के पिलर तैयार करने का काम पूरा कर लिया गया है। यहां पर करीब 50 फीसदी से अधिक काम पूरा किया जा चुका है। इस फ्लाईओवर के बन जाने के बाद खुर्रमनगर से सेक्टर 25 इंदिरानगर होते हुए मुंशी पुलिया और पॉलीटेक्निक तक जाना बेहद आसान हो जाएगा।

अंडरपास पर भी फोकस

फ्लाईओवर्स के निर्माण के दौरान अंडरपास पर भी फोकस किया जा रहा है। मुंशी पुलिया से पॉलीटेक्निक के बीच बन रहे फ्लाईओवर में कलेवा चौराहे के पास अंडरपास दिया जा रहा है, वहीं सेक्टर 25 चौराहे पर भी अंडरपास देने की तैयारी हो रही है। अंडरपास बन जाने से फ्लाईओवर्स के आसपास स्थित एरियाज की कनेक्टिविटी बेहतर हो जाएगी और वाहन सवारों को फ्लाईओवर के ऊपर से गुजरना नहीं पड़ेगा। इस साल के आखिरी तक मुंशी पुलिया फ्लाईओवर का काम पूरा हो सकता है, जबकि उससे पहले सेक्टर 25 इंदिरानगर फ्लाईओवर का काम पूरा हो जाएगा।