लखनऊ (ब्यूरो)। आखिरकार कई सालों के इंतजार के बाद मुंशी पुलिया चौराहे के पास स्थित बदहाल नाले के मेंटीनेंस का काम शुरू करा दिया गया है। नाले के क्षतिग्रस्त होने के कारण आए दिन हादसे हो रहे थे। इतना ही नहीं, बदहाल नाले की वजह से कारोबार पर भी असर पड़ रहा था। नाले का मेंटीनेंस शुरू होने से व्यापारियों ने राहत की सांस ली है।

नहीं हो रही थी सुनवाई

यह नाला कई साल पुराना है। गुजरते वक्त के साथ नाले की कंडीशन बेहद खराब हो गई। इसके आसपास की दीवार भी पूरी तरह से टूट चुकी थी, जिसकी वजह से कई बार वाहन सवार नाले में गिर जाते थे। बारिश होने की स्थिति में तो हालात और भी ज्यादा भयावह हो जाते थे। करीब एक सप्ताह पहले ही नाले में एक कार पलटने से बची थी, जिसके बाद व्यापारियों ने जमकर प्रदर्शन भी किया था।

डीजे आईनेक्स्ट ने उठाया मुद्दा

डीजे आईनेक्स्ट ने एमबीआर कॉलम के साथ ही कई बार इस समस्या को समाचार पत्र के रूप में प्रकाशित किया, जिसके बाद अब नगर निगम ने नाला मेंटीनेंस का काम शुरू करा दिया है। स्थानीय व्यापारी राजेश सोनी, प्रदीप यादव और विकास अवस्थी का कहना है कि नाले की वजह से भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। दुकानों से कस्टमर दूरी बना रहे थे। अब अगर सही से नाला निर्माण हो जाता है तो व्यापार पर भी सकारात्मक असर देखने को मिलेगा साथ ही हादसा होने का खतरा भी टल जाएगा।

*******************************************

तपोवन नगर में होगा नाला निर्माण, जलभराव से मिलेगी राहत

वार्डों से सामने आने वाली जलभराव की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने मंगलवार को तपोवन नगर समेत कई एरिया का निरीक्षण किया और सफाई समेत कई बिंदुओं पर स्थिति देखी। निरीक्षण के दौरान तपोवन नगर में नाला निर्माण पर मुहर लगी, जिससे यहां की जनता को जलभराव की समस्या से राहत मिल जाएगी।

नाले की तत्काल सफाई

नगर आयुक्त सबसे पहले चिल्लावां के तपोवन नगर क्षेत्र पहुंचे। यहां जल निकासी के लिए उचित व्यवस्था के लिए नाले की तत्काल प्रभाव से साफ सफाई कराने के निर्देश दिए। इसके बाद वह अवध विहार कॉलोनी पहुंचे। यहां आजाद हायर सीनियर सेकेंडरी स्कूल के निकट प्रस्तावित पार्क की भूमि पर व्याप्त जलभराव को एवं वार्ड में अन्य जगहों पर जलभराव की समस्या का निस्तारण करने के लिए बदाली खेड़ा नाले से कनेक्टिविटी बना कर अन्य संसाधनों के माध्यम से निस्तारित किये जाने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही भविष्य में पूरी तरह से इस समस्या के निवारण के लिए नाला बनाये जाने के लिए प्रस्ताव बनाकर देने को कहा।

समय से दिया जाएगा वेतन

पम्पिंग स्टेशन पर डीजल की पर्याप्त व्यवस्था एवं कर्मचारियों के वेतन का भुगतान बिना किसी रुकावट के ससमय से दिए जाने के निर्देश दिए गए। जिससे कि भविष्य में उक्त कॉलोनी व आसपास के क्षेत्रों में जलभराव की समस्या का सामना स्थानीय लोगों को न करना पड़े।