लखनऊ (ब्यूरो)। पावर कारपोरेशन की ओर से प्रदेशभर के उपभोक्ताओं को राहत देने की तैयारी शुरू कर दी गई है। इसी कड़ी में पावर कारपोरेशन की ओर से एक तरफ फोकस सबस्टेशनों की क्षमता वृद्धि करने पर किया जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ बिजली के ढीले तारों को व्यवस्थित करने की दिशा में भी कदम उठाए जा रहे हैैं।

ढीले तारों पर फोकस
पावर कारपोरेशन की ओर से जो अभियान चलाया जा रहा है, उसके अंतर्गत ऐसी बिजली लाइनों को चिन्हित किया जा रहा है, जो लूज हैैं। इनकी वजह से हादसा होने का खतरा रहता है साथ ही उपभोक्ताओं को बिजली संकट का सामना करना पड़ता है। इस समस्या को दूर करने के लिए ही पावर कारपोरेशन की ओर से इस दिशा में रणनीति बनाई गई है और बिजली के ढीले तारों को रिप्लेस करने या नए सिरे से व्यवस्थित करने की दिशा में कदम आगे बढ़ाए गए हैैं।

उपभोक्ताओं को फायदा
इस कदम को उठाने प्रदेश भर के उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिलेगी। बिजली के ढीले तारों की समस्या दूर होने से उपभोक्ताओं को लो वोल्टेज की समस्या से राहत मिलेगी साथ ही तार टूटने की वजह से सामने आने वाले बिजली संकट से भी राहत मिल जाएगी। इसके साथ ही ट्रांसफॉर्मर्स पर पड़ने वाले लोड का आंकड़ा भी काफी हद तक कम हो जाएगा। जिसकी वजह से ट्रिपिंग की समस्या भी हल हो जाएगी।

ट्रांसफॉर्मर भी रिप्लेस हो रहे
पावर कारपोरेशन की ओर से चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत ओवरलोडेड ट्रांसफॉर्मर भी रिप्लेस किए जा रहे हैैं। जिससे उपभोक्ताओं को लो वोल्टेज या ट्रिपिंग की समस्या का सामना न करना पड़े। यह कदम पूरे प्रदेश में उठाया जा रहा है। आगामी गर्मी के मौसम में बढ़ने वाली बिजली की डिमांड को ध्यान में रखते हुए ही ये कवायद की जा रही है। जिससे गर्मी में जब बिजली की डिमांड 28 या 29 हजार मेगावाट के पार पहुंचे तो भरपूर बिजली दी जा सके साथ ही सिस्टम भी अपग्रेड रहे।

आज यहां रहेगा बिजली संकट
इन इलाकों में बिजली मेंटीनेंस का कार्य सोमवार को कराया जाना है। यह कार्य सुबह 10 से शाम पांच बजे तक चलेगा।
-न्यू कैम्पवेल फीडर से अटैच 630 केवीए शेखपुर रोड ट्रांसफॉर्मर से प्रभावित होने वाला एरिया ग्रीन सिटी, शेखपुर रोड, ईरम कालेज, रिफा कालोनी
-न्यू हैदरगंज फीडर से अटैच 400 केवीए ट्रांसफॉर्मर से प्रभावित होने वाला एरिया शालीमार कालोनी आदि