लखनऊ (ब्यूरो)। डीसीपी डॉ ख्याति गर्ग ने बताया कि कृष्णानगर के विजयनगर इलाके में अनिल कुमार शुक्ला को मकान है। कुछ दिन पहले उन्होंने ठेकेदार असलम को मकान तुड़वाने का एग्रीमेंट किया था। करीब पांच दिनों से असलम और उसका साथी काकोरी बसंतकुंज योजना पीरनगर निवासी महेंद्र प्रताप (50) मकान तुड़वाने का काम करवा रहा था। रोज की तरह रविवार को भी महेंद्र साइट पर काम करवा रहा था। शाम करीब पांच बजे वह मकान के गेट के पास खड़ा था।

बाइक सवार दो हमलावरों ने मारी गोली

इस बीच सुपर स्पलेंडर बाइक सवार दो हमलावर वहां पहुंचे। बाइक चला रहे युवक ने हेलमेट पहन रखा था, जबकि उसके पीछे बैठे साथी का चेहरा खुला था। गेट के पास खड़े महेंद्र के करीब बाइक सवार हमलावर पहुंचे और बिना किसी बातचीत के एक हमलावर ने पिस्टल निकाल कर महेंद्र की कनपटी पर सटाकर गोली मार दी। गोली महेंद्र की कपनटी के आरपार निकल गई। गोली लगने से घायल महेंद्र खून से लथपथ होकर वहीं गिर पड़ा। विजयनगर इलाके में दिनहाड़े हुई फायरिंग की इस घटना से आसपास सनसनी फैल गई। कुछ देर के लिए लोग सहम गए। इस बीच बाइक सवार हमलावर बड़ी आराम से वहां से भाग निकले। वहीं खून से लथपथ महेंद्र गेट के पास ही पड़ा रहा।

अस्पताल पहुंचने से पहले हुई मौत

एक स्थानीय युवक ने घटना की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी। सूचना पाकर मौके पर डीसीपी सेंट्रल ख्याति गर्ग, एडीसीपी सेंट्रल सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस महेंद्र को इलाज के लिए लोकबंधु अस्पताल लेकर पहुंची, जहां डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया।

आधार कार्ड में मिले दो पते

एसीपी कैसरबाग पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि छानबीन के दौरान पुलिस को ठेकेदार महेंद्र प्रताप के दो अलग-अलग पते के आधार कार्ड मिले हैं। एक आधार कार्ड पर काकोरी का पता लिखा है, जबकि दूसरे आधार कार्ड पर सआदतगंज हाता नूर बेग का पता लिखा है। उन्होंने बताया कि जांच में इस बात की जानकारी मिली है कि महेंद्र मूल रूप से काकोरी का रहने वाला था और मौजूदा समय में अपने परिवार संग सआदतगंज इलाके में रहने लगा था।

सीसीटीवी में कैद हुए हमलावर

एडीसीपी ने बताया कि घटनास्थल के पास बने एक अपार्टमेंट में लगे सीसीटीवी कैमरों को जब चेक किया गया तो फुटेज में सुपर स्पलेंडर बाइक सवार दो हमलावर साफ नजर आए। बाइक चला रहे हमलावर ने नीली जैकेट और पीले रंग की पेंट पहन रखी थी,जबकि पीछे बैठे युवक ने गाजरी रंग की जैकेट और नीली जींस पहनी थी। पुलिस अब फुटेज की मदद से उनके बारे में पता लगा रही है। छानबीन के दौरान पुलिस को मौके से दो कारतूस, एक खोखा, एक पर्स और एक मोबाइल फोन मिला है। ऐसी संभावना है कि मोबाइल फोन मृतक महेंद्र का है जो फिलहाल लॉक है।