लखनऊ (ब्यूरो)। यूपी बोर्ड की 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षा गुरुवार से शुरू हो रही हैं। शहर के 126 परीक्षा केंद्रों और 1 आदर्श कारागार में परीक्षा आयोजित कराई जा रही है। इस साल बोर्ड में राजधानी से कुल एक लाख तीन हजार 725 परीक्षार्थी रजिस्टर्ड हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि जिले को चार भागों में बांटकर चार जोनल मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई गई है। वहीं, 16 सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं। सभी परीक्षा केंद्रों पर 126 स्टेटिक मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई है। डीआईओएस का कहना है कि 126 केंद्र व्यवस्थापक, 126 बाह्य केंद्र व्यवस्थापकों के साथ 5200 कक्ष निरीक्षक बोर्ड परीक्षा में लगाए गए हैं। स्ट्रॉन्ग रूम में वॉइस रिकॉर्डर युक्त सीसीटीवी कैमरे 24 घंटे चलते रहेंगे। सभी परीक्षा केंद्रों की निगरानी की लाइव मॉनिटरिंग जिला कंट्रोल रूम से करने की व्यवस्था की गई है। स्ट्रॉन्ग रूम के मेन गेट पर भी सीसीटीवी कैमरा 24 घंटे संचालित रहेगा। परीक्षा केंद्रों के क्लासरूम में भी दो-दो कैमरे लगाए गए हैं। पेपर की सुरक्षा की अहमियत को समझते हुए पेपरों को डबल लॉक अलमारी में रखा गया है।

दो पालियों में होंगी परीक्षाएं

बोर्ड परीक्षाएं दो पालियों में होंगी। पहले दिन 10वीं की हिन्दी की परीक्षा सुबह 8 बजे से 11:15 बजे तक चलेगी। वहीं, इंटरमीडिएट की पहली पाली में सैन्य विज्ञान और दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक हिन्दी की परीक्षा होगी।

दिन भर अलर्ट मोड में रहा कंट्रोल रूम

इस साल बोर्ड एग्जाम के लिए डीआईओएस ऑफिस में बनने वाला कंट्रोल रूम राजकीय जुबिली इंटर कॉलेज में बना है। एग्जाम से एक दिन पहले कंट्रोल रूम दिन भर अलर्ट मोड में रहा। जिला स्तरीय कंट्रोल रूम में 10 मॉनिटरों से 126 केंद्रों की निगरानी की जा रही है। पहले दिन सभी केंद्रों के स्ट्रॉन्ग रूम और क्लासेस की निगरानी की गई। सभी कनेक्शन दुरुस्त करवाए गए। सेंटरों के सीसीटीवी कैमरा के कनेक्शन को लेकर मुस्तैदी दिखाई जाती रही। कंट्रोल रूम में 20 लोगों की टीम को ड्यूटी पर लगाया गया है, जो दो पालियों में निगरानी करेंगे। इसके अलावा 6 लोगों की टीम हेल्पडेस्क के लिए बनाई गई है, जो एग्जाम के दौरान की परेशानियों को दूर करने का काम करेंगी।

स्कूलों में तैयारी हुई पूरी

परीक्षा को लेकर जिला स्तर पर तैयारी पूरी की जा रही है। केंद्र बने स्कूलों में परीक्षा को लेकर भी तैयारी पूरी कर ली गई है। बुधवार को परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरों, डीवीआर और इंटरनेट कनेक्शन को चेक करके दुरुस्त करवा लिया गया। क्लासरूम में सिटिंग अरेंजमेंट के साथ डेस्क पर रोल नंबर स्लिप भी चिपका दी गई। साफ सफाई से लेकर पीने के पानी की व्यवस्था को भी स्कूलों में सही करवा लिया गया है।

इस बार बढ़े हैं परीक्षार्थी

इस साल बोर्ड में एक लाख तीन हजार 725 स्टूडेंट्स एग्जाम देने जा रहे हैं। जिसमें से 10वीं में 54 हजार 538 स्टूडेंट्स पंजीकृत हैं। वहीं, इंटरमीडिएट में 46844 रेगुलर स्टूडेंट्स पंजीकृत हैं। इस साल यूपी बोर्ड में परीक्षार्थियों की संख्या बढ़ी है। जहां पिछले साल 92113 परीक्षार्थी बोर्ड परीक्षा में पंजीकृत थे, वहीं, इस साल एक लाख तीन हजार 725 बच्चे हैं। इनमें हाईस्कूल में रेगुलर 54538 स्टूडेंट्स हैं। इनमें छात्र 27154 व छात्राएं 27384 हैं। प्राइवेट स्टूडेंट 2343 हैं। वहीं, इंटरमीडिएट में 46844 कुल स्टूडेंट्स हैं, जिनमें 23665 छात्र व 23178 छात्राएं शामिल हैं। प्राइवेट स्टूडेंट्स 1974 हैं।

बोर्ड परीक्षाओं को नकलविहीन कराने की पूरी तैयारी कर ली गई है। चाहे स्ट्रॉन्ग रूम की 24 घंटे सीसीटीवी से निगरानी हो या 126 परीक्षा केंद्रों की लाइव मॉनिटरिंग। कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी में प्राइवेट स्कूलों के शिक्षकों की ओर से कुछ शिकायतें मिल रही हैं। ऐसे में जो भी शिक्षक बोर्ड परीक्षाओं में अवरोध करने का प्रयास करेंगे उनके खिलाफ एफआईआर कराई जाएगी।

-डीआईओएस, राकेश कुमार पांडेय