लखनऊ (ब्यूरो)। वीसी प्रो आलोक कुमार राय ने बताया कि जिलों से कॉपियां मंगवाई जाएंगी और यहां अलग-अलग केंद्र बनाकर, संकाय के अनुसार कॉपियां चेक होंगी। बीए, बीएससी, बीकॉम में कॉपियां सर्वाधिक होंगी इसलिए उन्हें तीन हिस्सों में अलग-अलग करके मूल्यांकन कराया जाएगा। मूल्यांकन का काम यूनिवर्सिटी की ओएनजीसी बिल्डिंग सहित दूसरे जगहों पर होगा। वहीं पीजी लेवल पर विभाग मूल्यांकन कराएंगे।

जिलों में मूल्यांकन कराने पर विचार

वीसी ने कहा कि हालांकि लखनऊ यूनिवर्सिटी में केंद्रीयकृत मूल्यांकन के अनुसार तैयारियां कराई जा रही हैं लेकिन जिलों में भी मूल्यांकन कराने पर विचार किया जा सकता है। जिलों से कॉपियां मंगवाना, फिर शिक्षकों को बुलाकर कॉपी चेक करवाना कई गुना ज्यादा खर्चीला है व एग्जाम की गोपनीयता के लिहाज से मुश्किल है इसलिए यदि संभव हुआ तो हर जिले में एक केंद्र बनाकर वहीं उस जिले का मूल्यांकन कराया जा सकता है।

कॉलेजों से संवाद करेंगे वीसी

वीसी प्रो। आलोक कुमार राय अब संबद्ध कॉलेजों से सीधा संवाद करने के लिए कॉलेजों का दौरा करेंगे। शुरुआत गुरुवार से होगी। इसकी शुरुआत जिलों के कॉलेजों से हो रही है। गुरुवार को प्रो। राय लखीमपुर व सीतापुर के तीन-चार कॉलेजों का भ्रमण करेंगे। वीसी ने बताया कि अब न केवल लखनऊ बल्कि सीतापुर, रायबरेली, हरदोई व लखीमपुर के कॉलेज भी लखनऊ यूनिवर्सिटी से सम्बद्ध हैं इसलिए यह बहुत जरूरी हो जाता है कि वहां जाकर देखा जाए कि कॉलेज किस तरह से काम कर रहे हैं। किन संसाधनों की उन्हें जरूरत है। वीसी ने बताया कि गुरुवार को वह लखीमपुर व सीतापुर के कुछ कॉलेजों में बच्चों व शिक्षकों से मिलेंगे। इसी क्रम में शुक्रवार-शनिवार में वह नेशनल पीजी कॉलेज जाएंगे।