- राजधानी में नहीं कम हो रहा है कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा

LUCKNOW: राजधानी में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण से पांच लोगों की जान चली गई। वहीं 288 मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है और कोरोना से पूरी तरह ठीक होने के बाद 256 मरीजों को विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज भी किया गया है।

1906 मरीज एक्टिव होम आइसोलेट

कोविड प्रोटोकाल के तहत शुक्रवार को 98 मरीजों को अस्पताल आवंटित किए गए और देर शाम तक 58 मरीजों को विभिन्न कोविड अस्पतालों में भर्ती भी कराया गया है। वहीं कुल 40 मरीजों ने होम आइसोलेशन के लिए अनुरोध किया है। राजधानी में इस समय एक्टिव होम आइसोलेशन में 1906 मरीज हैं और 46324 मरीज होम आइसोलेशन में पूरी तरह ठीक भी हो चुके हैं।

8072 सैंपल लिये गये

सर्विलांस एवं कांटेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने 8072 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए केजीएमयू भेजे हैं। वहीं कोविड कंट्रोल रूम से होम आइसोलेशन के 1764 मरीजों से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली गई। जबकि हेलो डॉक्टर सेवा पर 118 मरीजों ने स्वास्थ्य संबंधी परामर्श भी लिया।

बाक्स

यहां मिले संक्रमित

एरिया संख्या

इंदिरा नगर 29

गोमती नगर 28

रायबरेली रोड 18

हजरतगंज 17

अलीगंज 11

आलमबाग 11

विकासनगर 11

चिनहट 11

चौक 10

कैंट 10

नोट - अन्य इलाकों में भी कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं।