लखनऊ (ब्यूरो)। राजधानी में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने अपनी तैयारी तेज कर दी है, जिसके तहत सीएमओ द्वारा सभी निजी अस्पतालों को अलर्ट जारी करते हुए उनके यहां संक्रमित मिलने वाले मरीजों को इलाज मुहैया कराने को कहा गया है। अस्पताल की क्षमता के अनुसार कोरोना के मरीजों के लिए अलग से बेड की व्यवस्था रखने को भी कहा गया है ताकि जांच में अगर कोई मरीज संक्रमित मिलता है तो दूसरी जगह व्यवस्था होने तक उसको वहीं इलाज दिया जा सके।

अलग से करें मरीजों की व्यवस्था

राजधानी में कोरोना संक्रमण के रोजाना 50 से अधिक मामले सामने आ रहे हैं। वहीं, निजी अस्पतालों में दिखाने पहुंच रहे मरीज भी संक्रमित मिल रहे हैं, जिसके बाद उनको बिना इलाज दिए रेफर कर दिया जाता है। इसके चलते मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसे देखते हुए सीएमओ ने दूसरी जगह व्यवस्था न होने तक मरीज को प्राइवेट अस्पताल में ही इलाज देने का निर्देश दिया है। जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ। मिलिंद वर्धन के मुताबिक, सीएमओ द्वारा सभी अस्पतालों को निर्देश दिए गए हैं, ताकि संक्रमित मरीजों को प्राथमिक तौर पर वहीं इलाज मिल सके।

कोरोना के 52 मरीज मिले, 28 हुए पूरी तरह ठीक

कोरोना की चौथी लहर की आशंका के बीच राजधानी में संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है। रोजाना 50 से अधिक संक्रमित मिल रहे हैं। मंगलवार को भी 52 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई, जिसने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की चिंता बढ़ा दी है। इस बीच 28 मरीजों ने वायरस को मात देने में कामयाबी भी हासिल की। राजधानी में सर्वाधिक 8-8 संक्रमित चिनहट व सिल्वर जुबली इलाके में मिले, जबकि 5-5 संक्रमित अलीगंज, रेडक्रास, टूडियागंज, कैसरबाग और सरोजनीनगर इलाके में मिले है। वहीं, आलमबाग में चार लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई। इस समय राजधानी के विभिन्न अस्पतालों में 16 कोरोना संक्रमितों को भर्ती कर इलाज किया जा रहा है।