- 2201 से 7000 रैंक तक के होंगे रजिस्ट्रेशन

LUCKNOW: संजय गांधी पीजीआई टेलीमेडिसिन में चल रहे सीपीएमटी काउंसिलिंग में एक से सात सौ रैंक के छात्रों ने अपनी सीटें लॉक की। सात से ख्ख् सौ रैंक तक छात्रों के प्रमाण पत्र का परीक्षण भी हुआ।

केजीएमयू की सीटें फुल

सात सौ रैंक तक के छात्रों के बायोमेट्रिक वेरीफिकेशन के बाद उन्हें काउंसिलिंग में भाग लेने दिया गया। काउंसिलिंग के तीसरे दिन केजीएमयू की सभी सीटें फुल हो गई। जबकि दूसरे कॉलेजों में बड़ी संख्या में सीटें अभी भी खाली हैं।

सब कुछ रिकॉर्ड

एसजीपीजीआई में काउंसिलिंग के व्यवस्थापक जीसी पुरोहित ने कहा कि सीपीएमटी काउंसिलिंग इससे अधिक पारदर्शी नहीं हो सकता है। कहां पर कितनी सीट किसने लॉककी, सब कुछ छात्रों के सामने है। यहां तक काउंसिलिंग रूम की बातें भी रिकॉर्ड हो रही है। यदि किसी को किसी तरह की शंका है तो वह तुरंत समाधान पा रहा है। उन्होंने बताया कि थर्सडे को ख्ख्0क् से सात हजार वाले रैंक के छात्रों का प्रमाण पत्र परीक्षण होगा।