लखनऊ (ब्यूरो)। यूपी कोआपरेटिव बैैंक के सात अकाउंट से साइबर क्रिमिनल्स ने एक अरब 46 करोड़ रुपये उड़ा लिए। साइबर क्रिमिनल्स ने बैैंक के सर्वर को हैक कर कर्मचारी के यूजर नेम व पासवर्ड के जरिए अलग-अलग बैैंक के एनपीए अकाउंट में रकम ट्रांसफर की है। रविवार को इसकी जानकारी होने पर यूपी कोआपरेटिव बैैंक के अफसरों व कर्मचारियों के पैरों तले जमीन खिसक गई। आनन-फानन में साइबर थाना पुलिस से मदद मांगी गई और रविवार को ही बैैंक की तरफ से साइबर थाना विभूतिखंड में एफआईआर दर्ज कराई गई है। साइबर थाना पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल कर रही हैै।

क्रेडिट अकाउंट से उड़ाई गई रकम

साइबर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अजीत यादव के अनुसार हजरतगंज स्थित यूपी कोआपरेटिव बैैंक में सात कंपनियों के अकाउंट से करीब एक अरब 46 करोड़ रुपये उड़ा लिए गए। यूपी कोआपरेटिव बैैंक में कई बड़ी कंपनी व संस्था के क्रेडिट अकाउंट होते हैं। साइबर क्रिमिनल्स ने बैैंक के सर्वर को हैक किया और फिर कर्मचारी के यूजर नेम व पासवर्ड के जरिए बैैंक के अकाउंट को खंगाला। जिसके बाद सात कंपनियों के अकाउंट के क्रेडिट अकाउंट का पैसा एनईएफटी व आरटीजीएस के जरिए अलग-अलग बैैंक के एनपीए अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए। इस मामले में यूपी कोआपरेटिव बैैंक ने साइबर थाना में एफआईआर दर्ज कराई है, जिसकी विवेचना की जा रही है।

फ्रीज कराया गया अकाउंट

शनिवार देर शाम साइबर क्रिमिनल्स ने साइबर अटैक करके वारदात को अंजाम दिया। आनन-फानन में बैैंक के अधिकारियों ने संबंधित डिटेल निकाल कर जिन बैैंक के अकाउंट में पैसा ट्रांसफर किया गया उनसे संपर्क कर उस अकाउंट को फ्रीज करा दिया। वहीं बैैंक कर्मियों की मेहनत के चलते ही 30 से 35 करोड़ रुपये वापस भी करा लिए गए। हालांकि, अभी भी बड़ी रकम कई बैैंकों के एनपीए अकाउंट में फ्रीज है।

पूर्व कर्मचारी पर शक की सुई

बैैंक अधिकारियों का आरोप है कि बैैंक का सर्वर हैक कर इतनी बड़ी रकम को ट्रांसफर करने के पीछे पूर्व कर्मचारी की सहभागिता है। अफसरों ने बैैंक के सीसीटीवी कैमरों को भी रविवार को चेक किया, जिसमें एक कर्मचारी के बैैंक में आने से लेकर आईटी रूम में संदिग्ध रूप से पाए जाने की फुटेज भी मिली है। यूपी कोआपरेटिव बैैंक से इतनी बड़ी रकम गायब होने पर न केवल बैैंक अफसरों बल्कि प्रशासनिक अफसर भी मौके पर पहुंच गए। यूपी कोआपरेटिव बैैंक सहकारी बैैंक होने के चलते इसके मेंबर्स कई प्रशासनिक अफसर भी होते हैं।

यूपी कोआपरेटिव बैैंक के सात अकाउंट से सर्वर हैक कर बड़ी रकम उड़ाई गई है। इस मामले में बैैंक की तरफ से साइबर थाना में एफआईआर दर्ज कराई गई है। साइबर अटैक की जांच की जा रही है।

-अजित यादव, प्रभारी, साइबर थाना