लखनऊ (ब्यूरो)। हजरतगंज थाना क्षेत्र के नरही स्थित एक गल्र्स हॉस्टल में सोमवार दोपहर अचानक सिलेंडर ब्लास्ट होने से हड़कंप मच गया। धमाका इतना तेज था कि बिल्डिंग के कांच, टाइल्स और दरवाजे तक उखड़ गए, किसी तरह यहां रहने वाली छात्राओं ने कमरे से भागकर अपनी जान बचाई। घटना की सूचना पर मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची। हादसे से किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है।

15 से 20 छात्राएं रहती हैं

घटना सोमवार दोपहर करीब 12.30 बजे की है। नरही में वकार नाम के एक शख्स का गल्र्स हॉस्टल है। ग्राउंडफ्लोर पर डोरबेल की दुकान है, जबकि ऊपरी हिस्सा में हॉस्टल है। यहां कई कमरे हैं, जिसमें 15 से 20 छात्राएं रहती हैं। ब्लास्ट होने से यहां रहने वाली छात्राएं दहशत में आ गईं। धमाका इतना तेज था कि हॉस्टल का मेन गेट तक उखड़ गया और बगल के घर की खिड़कियों के कांच तक टूट गए। हादसे के समय हॉस्टल में सिर्फ दो छात्राएं ही थीं।

किचन में रखा था सिलेंडर

श्रावस्ती निवासी आकांक्षा मौर्या हॉस्टल में रह कर नीट की तैयारी कर रही हैं। उन्होंने बताया कि वे सोमवार दोपहर किचन में खाना बना रही थीं। गैस पर दाल चढ़ाने के बाद वे वाशरूम चली गई। इसी दौरान धमाका हो गया। शोर शराबा होने पर सभी को हॉस्टल से बाहर निकाला गया। बाहर जाकर पता चला कि पांच किलो के छोटे सिलेंडर में ब्लास्ट हुआ है।

एनओसी को लेकर जांच

हजरतगंज एफएसओ राम कुमार रावत ने बताया कि मकान की तीसरी मंजिल पर धमाका हुआ। हादसे में किसी को जानी नुकसान नहीं हुआ है। मकान चार मंजिला है और इसमें गल्र्स हॉस्टल चल रहा था। इसकी एनओसी ली गई है या नहीं, इसकी जांच करवाई जा रही है।