i exclusive

- राजधानी में सीबीआई की टीमों ने डाला डेरा

- गायत्री के ठिकानों की हो रही पड़ताल

- ज्वाइंट डायरेक्टर की अगुवाई में कार्यवाही टली

ashok.mishra@inext.co.in

LUCKNOW(12 Sept):

मंत्रिमंडल से बर्खास्त खनन मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति पर सीबीआई जल्द ही शिकंजा कसेगी। राजधानी स्थित सीबीआई के जोनल मुख्यालय में अवैध खनन की जांच से जुड़ी सीबीआई की टीमों ने डेरा डाल दिया है। टीमें खासतौर पर दिल्ली स्थित सीबीआई मुख्यालय से भेजी गयी हैं। सूत्रों के मुताबिक, तीन दिन से गायत्री प्रजापति और खनन सिंडीकेट से जुड़े सफेदपोशों के बारे में जानकारियां जुटाई जा रही हैं। हाल ही में सीबीआई के ज्वाइंट डायरेक्टर की अगुवाई में इन टीमों को कई ठिकानों पर छापा भी मारना था लेकिन ऐन वक्त पर टाल दिया गया।

कारर्वाई का अधिकार नहीं

अवैध खनन की सीबीआई जांच के आदेश के खिलाफ राज्य सरकार ने दोबारा हाईकोर्ट में गुहार लगायी थी। विगत 9 सितंबर को सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने कहा कि उन्होंने सीबीआई को फिलहाल किसी तरह की कार्रवाई करने को नहीं कहा है। सीबीआई सूत्रों के मुताबिक, उस दौरान नई दिल्ली से खासतौर पर सीबीआई की टीमें राजधानी भेजी गयी थी ताकि खनन सिंडीकेट से जुडे़ लोगों पर कार्रवाई कर अहम सुबूत जुटाए जा सकें। हाईकोर्ट की मंशा देख सीबीआई ने फिलहाल हाथ वापस खींच लिए, हालांकि गायत्री प्रजापति के गौतमपल्ली स्थित सरकारी आवास, जापलिंग रोड स्थित दो फ्लैट तक जाकर मुआयना करने की कवायद की गयी है। सीबीआई की कई टीमें देवरिया, संभल, बदायूं, बागपत, कौशांबी, शामली, जालौन, बांदा, हमीरपुर सहित कई अन्य जिलों में अवैध खनन के कारोबार की जड़ें भी तलाश रहीं है। प्रारंभिक जांच में कारोबार के तार गायत्री प्रजापति समेत कई बड़े सफेदपोशों तक पहुंचने की पुष्टि सीबीआई के अफसर कर रहे हैं। सीबीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि स्पेशल रिपोर्ट मिलने के बाद यदि हाईकोर्ट विस्तृत जांच के आदेश देता है तो केस दर्ज कर इस सिंडीकेट का पूरी तरह खुलासा किया जाएगा।