लखनऊ (ब्यूरो)। बंथरा इलाके में बुधवार रात करीब आधा दर्जन सशस्त्र डकैतों ने एक किसान के घर धावा बोल दिया। विरोध करने पर डकैतों ने तमंचे की बट से किसान के बेटे के सिर पर वार कर उसे लहूलुहान कर दिया। शोरगुल सुनकर दौड़े ग्रामीणों को आता देख बदमाश ईंट पत्थर चलाकर असलहा लहराते हुए फरार हो गए। ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने लहूलुहान किसान के बेटे को हॉस्पिटल पहुंचाया। उधर बदमाशों ने गांव के तीन अन्य घरों को भी निशाना बनाया, लेकिन वह सिर्फ एक घर से ही 20 हजार रुपये ले जा सके। पुलिस इस मामले में चार संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

रात 1.30 बजे डकैतों ने बोला धावा

बंथरा के शिवपुरा गांव स्थित अंबेडकर नगर निवासी किसान कृष्ण कुमार गौतम बुधवार रात अपनी पत्नी पद्मावती के अलावा परिवार के अन्य सदस्यों सहित घर के अंदर सो रहे थे। कृष्ण कुमार के बेटे सौम्य कुमार उर्फ नीरज (30) के मुताबिक, रात करीब 1 से 1.30 बजे के बीच घर की बाउंड्री वाल फांद कर घर में घुसे डकैतों ने अंदर का मुख्य दरवाजा तोड़ दिया। दरवाजा टूटने की आवाज सुनकर सौम्य अपनी पत्नी सान्या के साथ दरवाजे के पास पहुंचा तो दरवाजे के बगल दो असलहाधारी बदमाशों सहित तीन युवक खड़े थे। जबकि दो बदमाश बाउंड्री वॉल के अंदर ही कुछ दूरी पर खड़े थे। हाथों में देसी तमंचा लिए खड़े बदमाशों को देखकर सौम्य और उसकी पत्नी सान्या डर गईं और घर के अंदर वापस जाकर दरवाजा बंद करने लगे।

तमंचे की बट से किया घायल

सौम्य का कहना है कि वह दरवाजा बंद ही कर रहा था कि इतने में दो असलहाधारी बदमाशों सहित तीन युवक धक्का देकर अंदर घुस आए। इस पर विरोध करते हुए सौम्य तीनों बदमाशों से भिड़ गया, लेकिन खुद को घिरता देख एक डकैत ने तमंचे की बट से उसके सिर पर वार कर दिया। जिससे सौम्य लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा और शोर मचाने लगा।

छात्र भी मदद के लिए पहुंचे

उसका शोर सुनकर घर के अन्य लोगों सहित सामने स्थित हॉस्टल में रह रहे इंजीनियरिंग कॉलेजों के छात्र भी दौड़ पड़े। तभी भारी संख्या में ग्रामीणों को अपनी ओर आता देख सभी बदमाश ग्रामीणों के ऊपर ईंट पत्थर चलाने के साथ ही असलहा लहराते हुए अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। बाद में घटना की सूचना पुलिस को दी गई।

तीन और घरों में बदमाशों ने बोला धावा

सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची को पता चला कि कृष्ण कुमार के घर से कुछ दूरी पर मौजूद राम शंकर शर्मा के घर में भी बदमाशों ने ताला तोड़कर संदूक से 20 हजार रुपये पार कर दिए। इतना ही नहीं, यहीं पर महेश के घर का भी ताला टूटा मिला। साथ ही बदमाशों ने यहां के श्रीपाल के घर पर भी धावा बोला, लेकिन घर के लोग आहट पाकर जग गए। जिस पर बदमाश इनके घर पर भी ईंट पत्थर चला कर भाग निकले। पुलिस इन सभी घटनाओं को लेकर बारीकी से जांच पड़ताल कर रही है। इस मामले में पुलिस ने 4 संदिग्ध युवकों को हिरासत में भी लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है।